Vande Bharat Train Fare To Vaishno Devi: भारत में हर साल करोड़ों यात्री वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं. वैष्णो देवी की यात्रा का हिंदू धार्मिक मान्यताओं में बहुत महत्व होता है.  वैष्णो देवी की यात्रा में कठिन चढ़ाई होती है. वैष्णो देवी की यात्रा में यात्रियों को 740 सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन कर पाते हैं. वैष्णो देवी का मंदिर त्रिकुटा पहाड़ी पर बना हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की चढ़ाई करनी होती है.


वैष्णो देवी की यात्रा के लिए श्रद्धालु ट्रेन के सहारे पहले कटरा जाते हैं. श्रद्धालुओं के लिए अब कटरा तक वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन भी चलाई जाती है. जो बाकी ट्रेनों के मुकाबले आपको जल्दी पहुंचा देती है. अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं. दिल्ली से वंदे भारत में कर सकते हैं बुकिंग. कितना है इसका किराया और क्या है बुकिंग की पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैं. 


इतना लगता है किराया


दिल्ली से वंदे माता एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे चलती है. और यह आपको दोपहर 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचा देती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में माता वैष्णो देवी जाने के लिए दिल्ली से कटरा तक का किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए अगर आप जम्मू मेल में थर्ड एसी की टिकट बुक करते हैं. तो उसके लिए आपको 990 रुपये देने होते हैं. वहीं अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार से सफर करते हैं तो आपको 1610 रुपये देने होते हैं. वहीं आप इकोनामिक चेयर क्लास से जाते हैं तो आपको 3005 रुपये देने होते हैं. 


वंदे भारत से लगते है 8 घंटे


वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए अगर आप दिल्ली से कोई ट्रेन लेते हैं. तो दिल्ली से कटरा तक पहुंचने के लिए आपको तकरीबन 12 घंटे लग जाते हैं. लेकिन वहीं अगर आप वंदे भारत ट्रेन से सफर करते हैं. तो फिर आप मात्र 8 घंटे में ही दिल्ली से कटरा पहुंच जाते हैं. यानी वंदे भारत ट्रेन में 4 घंटे बचा लेते हैं. और यही कारण है कि अब बहुत से लोग दिल्ली से कटरा जाने के लिए बाकी और ट्रेनों की बजाय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. 


ऐसे कर सकते हैं बुक


वंदे भारत ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर नजदीकी रेल काउंटर जाकर ऑफलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं.  ऑनलाइन आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in या फिर आईआरसीटीसी की रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. ऑफलाइन आपको रिजर्वेशन का फॉर्म भर कर के जमा करने के बाद टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान टीटीई घूस मांगे तो कहां कर सकते हैं शिकायत?