चोरी या खो गई है गाड़ी की आरसी? इस तरह से बनाएं डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
Duplicate Registration Certificate: आपकी गाड़ी की आरसी खो गई है या चोरी हो गई है. तो डुप्लीकेट आरसी बनवा लें. इस तरह करें डुप्लीकेट आरसी के लिए प्रोसेस. जानें पूरी प्रक्रिया.
Duplicate Registration Certificate: अगर आप भारत में कोई गाड़ी चला रहे हैं. तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी होते हैं. बिना इन दस्तावेजों के आपको अच्छा खासा चालान देना पड़ जाता है. इन दस्तावेजों में जो सबसे अहम दस्तावेज होता है. वह होती है गाड़ी का आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट. बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अगर आप अपनी गाड़ी लेकर बाहर ट्रैवल करने जाते हैं.
तो आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है और आप को मोटा फाइन देना पड़ता है. लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि लोगों की आरसी चोरी हो जाती है या फिर वह कहीं उसे खो देते हैं. ऐसे केस में भी अगर आप ट्रेवल करते हैं गाड़ी से तो फाइन देना पड़ जाएगा. इसलिए बेहतर है आप डुप्लीकेट आरसी बनवा लें. इस तरह बनवाई जा सकती है डुप्लीकेट आरसी. क्या है इसके लिए पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
सबसे पहले करें यह काम
अगर आपकी गाड़ी की आरसी खो जाती है या चोरी हो जाती है. तो सबसे पहले आपको इस बारे में पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवानी होती है. आपकी आरसी जहां कोई होती है आप वहां के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाकर एक रिटर्न जानकारी दें. इसके साथ ही आप डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 26 भी प्राप्त कर लें. इस फॉर्म भरने के बाद आपको मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के तहत कुछ फीस भी चुकानी होगी.
यह भी पढे़ं: गरीब छात्रों को आसानी से मिलेगा पढ़ाई के लिए लोन, जानें क्या है सरकार की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए आपको पुलिस में की गई एफआईआर की कॉपी चाहिए होगी.इसके साथ ही आपको फॉर्म नंबर 26, एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट, और गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, गाड़ी इंश्योरेंस की कॉपी और साथ ही अपनी पुरानी आरसी की एक कॉपी. इन दस्तावेजों के साथ आप डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आप आरटीओ से उसे कलेक्ट कर सकते हैं.
इस तरह करें आगे की प्रक्रिया
डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा, फिर आपको व्हीकल रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा और जहां से अपने गाड़ी खरीदी थी वह जगह सेलेक्ट करनी होगी.
यह भी पढे़ं: ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से काट दिया चालान तो न हों परेशान, ऐसे कर सकते हैं अपील
इसके बाद आपको डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म आएगा उसे आपको अच्छे से भर देना होगा. इसके बाद आपको सारी जानकारी सही से चेक करनी होगी. फार्म जमा करने के बाद आप एक स्लिप डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर लें. इस स्लिप को आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जमा कर दें. उसके बाद आपको डुप्लीकेट आरसी मिल जाएगी.
यह भी पढे़ं: इश्क के जाल में फंसाकर चल रहा ठगी का खेल, जानें क्या है इससे बचने का तरीका?