विस्तारा के पैसेंजर्स को कैसे मिलेंगे एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट, इसके लिए क्या करना होगा?
Vistara Merger With Air India: विस्तारा हो रही है एयर इंडिया में मर्ज. जिन्होंने विस्तारा एयरलाइंस से 11 नवंबर के बाद के टिकट बुक करवा लिए हैं. उन्हें कैसे मिलेगा इंडिया का टिकट चलिए बताते हैं.
Vistara Merger With Air India: भारत में बहुत सी एयरलाइंस कंपनियां मौजूद है. जो लोगों के लिए देश और विदेश तक के लिए फ्लाइट्स संचालित करती हैं. विस्तारा एयरलाइन अपनी बेहतरीन सर्विस के लिए जानी जाती है. लेकिन अब कुछ दिनों के बाद से विस्तारा उड़ान भरना बंद कर देगी. एक दशक से भी ज्यादा पुरानी विस्तारा एयरलाइंस अब टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में मर्ज होने जा रही है 11 नवंबर को विस्तारा आखरी बार अपनी फ्लाइट संचालित करेगी.
तो वहीं 12 नवंबर से विस्तारा की सारी फ्लाइट्स एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएगी. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले से ही विस्तारा एयरलाइंस से 11 नवंबर के बाद के टिकट बुक करवा लिए हैं. इन यात्रियों को किस तरह मिलेगा और इंडिया का टिकट क्या करना होगा इसके लिए चलिए आपको बताते हैं.
विस्तारा के यात्री एयर इंडिया से कैसे उडेंगे?
जिन भी लोगों ने 11 नवंबर के बाद के लिए विस्तारा से बुकिंग की है. वह लोग विस्तारा की फ्लाइट से यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि 11 नवंबर विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ाने एयर इंडिया संचालिच करेगी. ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि जिन्होंने विस्तारा से बुकिंग करवाई है. उनकी बुकिंग का क्या होगा. तो बता दें इसके लिए एयर इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिस में बताया गया है कि 11 नवंबर के बाद के लिए जिन यात्रियों ने टिकट बुक किए है.
उन सभी के कोड ऑटोमेटेकली एयर इंडिया में बदल दिए जाएंगे. और उनके लिए नई इलेक्ट्रॉनिक टिकट भेजी जाएगी. एयर इंडिया द्वारा सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इस बारे में जानकारी भी दी जाएगी. यानी यात्रियों ने विस्तारा से 11 नवंबर के बाद की बुकिंग कर ली है. तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि खुद एयर इंडिया उनकी टिकट्स को एयर इंडिया में रिजर्वेशन के साथ दोबारा से जारी कर देगा.
3 सितंबर तक होगी बुकिंग
विस्तारा और एयर इंडिया की मर्जर के बाद यात्रियों को एयर इंडिया से फ्लाइट की बुकिंग करनी होगी. लेकिन फिलहाल जो यात्री 12 नवंबर के बाद की बुकिंग करना चाहते हैं वह 3 सितंबर तक बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन 3 सितंबर के बाद जो यात्री बुकिंग करेंगे वह 11 नवंबर से पहले की ही बुकिंग कर पाएंगे. 11 नवंबर तक विस्तारा की सभी सर्विसेज चालू होंगी. जिनमें कॉल सेंटर और अन्य सुविधाएं भी लोग हासिल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की इस सीक्रेट फैसिलिटी के बारे में नहीं जानते होंगे आप, कहीं भी पार्सल भेज सकते हैं आप