वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
Voter List: अगर वोटर लिस्ट से आपका नाम कट गया है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके यहां करनी होगी शिकायत. उसके बाद लिया जाएगा एक्शन चलिए आपको बताते हैं क्या है इसका तरीका.
Voter List: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है. सभी राजनीतिक दल चुनावों के लिए अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं. फिलहाल दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 63 पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2014 के बाद से लेकर अब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अगर आप अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट डालना चाहते हैं. तो उसके लिए आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है.
इतना ही नहीं आपका नाम भी वोटर लिस्ट में होना जरूरी है. तभी आप वोट डाल पाएंगे. अगर वोटर लिस्ट से आपका नाम कट गया है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके यहां करनी होगी शिकायत. उसके बाद लिया जाएगा एक्शन चलिए आपको बताते हैं क्या है इसका तरीका.
ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत
अगर विधानसभा चुनाव से पहले आपका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. तो ऐसे में आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत के लिए आपको सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक साइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: 'बिका हुआ माल वापस नहीं होगा' क्या ऐसा लिखने वाले दुकानदार लग सकता है जुर्माना? जानें नियम
इसके बाद आपको 'Register Complaint' या 'Share Suggestion' के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां Register Complaint' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां अपना अकाउंट बनाना होगा. अगर पहले से अकाउंट है तो आपको फिर लाॅगिन करना होगा. इसके बाद अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं.
BLO से कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप चाहें तो अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO से मिल सकते हैं. BLO से मिलकर आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ फाॅर्म 6 भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे में विकल्प योजना से आपको मिल सकती है कंफर्म टिकट, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
क्षेत्र बदलने के बाद ऐसे नई लिस्ट में नाम दर्ज करवाएं
अगर आप किसी शहर के एक एरिया को छोड़कर दूसरे एरिया में रहने लगे हैं. तो आपको पुराने एरिया की वोटर लिस्ट से अपना नाम कटवाना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म 7 भरना होगा. आप ऑनलाइन इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको पहचान पत्र प्रमाण और पता प्रमाण पत्र के साथ BLO के पास जाकर फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद आपका नाम नए एरिया की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: संजीवनी योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद कब मिलेंगे हेल्थ कार्ड? जान लीजिए जवाब