Retirement Fund: आज के इस महंगाई के दौर में हर कोई अपने वर्तमान के साथ भविष्य को भी संवारने में लगा हुआ है. उसकी कोशिश रिटायरमेंट की भी प्लानिंग कर लेने की है. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक तरीका है, जो आपके रिटायरमेंट को बेहतर बना सकता है. अगर आप अभी से हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करते हैं और निवेश शुरू कर देते हैं तो शायद आपका रिटायर होने पर 1 करोड़ का फंड बनाने का सपना पूरा हो जाए. आइए समझते हैं.


1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड कैसे बनेगा?


आज के समय में कम रिस्क के साथ पैसा बनाने का म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन है. अगर आप आज से ही SIP में निवेश शुरू करते हैं तो रिटाटायर होने तक 1 करोड़ का फंड आसानी से बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड से 12 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न मानते हुए, किसी को 10 वर्षों में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने लगभग 43,041 रुपये निवेश करने होंगे. इसी तरह, उन्हें 25 साल में 1 करोड़ रुपये बनाने के लिए हर महीने 5,270 रुपये का निवेश करना होगा. ध्यान दें कि 12 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न एक धारणा है और इसकी गारंटी नहीं है. वास्तविक रिटर्न कई कारकों के आधार पर अलग-अलग होंगे. यह अधिक भी हो सकता है. ऐसे में आपका फंड 1 करोड़ से अधिक भी हो सकता है. 


SIP पर मिलने वाला रिटर्न फिक्स नहीं होता है. यह मार्केट में मौजूद तेजी के आधार पर तय होता है, लेकिन किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने की तुलना में यह हमेशा एक बेहतर विकल्प होता है. क्योंकि इसमें शेयर की तुलना में रिस्क कम होता है. वह अलग बात है कि प्रॉफिट भी कई बार किसी एक शेयर की तुलना में कम हो जाती है. 


ये भी पढ़ें: क्या होता है CVV और CVC नंबर? बैंक इसे छुपाकर रखने का क्यों देता है सलाह