घर पर आने वाला पानी जहरीला तो नहीं? इस एक डिवाइस से कर लें चेक
Water Testing Device: क्या आपको पता होता है आप जो पानी पी रहे हैं वह कैसा पानी है. कहीं वह जहरीला तो नहीं. इस डिवाइस के इस्तेमाल से आप चेक कर सकते हैं पानी की क्वालिटी कैसी है.
Water Testing Dachine: इन दिनों बेहद गर्मी पड़ रही है. लोगों का बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है गर्मियों का मौसम में पानी पीना बेहद जरूरी होता है. इससे बॉडी हाइड्रेट बनी रहती है. डॉक्टर्स इसकी मानें तो गर्मियों के मौसम में 2.5 लीटर से 3 लीटर पानी रोजाना पीना चाहिए.
इस मात्रा में रोजाना पानी पीने से आप बहुत सी बीमारियों से ही बचे रहेंगे और इसके साथ ही आप किडनी स्टोन जैसी समस्या से भी बचे रहेंगे. लेकिन क्या आपको पता है आप जो पानी पी रहे हैं वह कैसा पानी है. कहीं वह जहरीला तो नहीं. आप इस डिवाइस से चेक कर सकते हैं पानी की क्वालिटी कैसी है.
बाजार में मिलती है डिवाइस
पानी के अंदर बहुत सारे मिनरल्स मौजूद होते हैं. तो वहीं इसके साथ ही उसमें बहुत सारे ऐसे पदार्थ भी मौजूद होते हैं. जिनकी ज्यादा मात्रा आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. पानी में अगर कैल्शियम, सोडियम और मैग्नीशियम ते मात्रा से ज्यादा होते हैं. तो फिर पानी पीने से आपकी किडनी खराब हो सकती है. लेकिन आप चाहे घर में ही पानी में मौजूद इन पदार्थों को चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक डिवाइस की जरूरत होगी. इस डिवाइस को कहा जाता है टीडीएस मीटर. यह आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है या फिर आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस मशीन के उपयोग से आप आसानी से पता लगा सकते हैं आपके घर आने वाला पानी पीने लायक है या नहीं.
ऐसे कर सकते हैं चेक
टीडीएस मीटर आपको इलेक्ट्रिसिटी सोर्स से चलने वाले भी मिलते. तो वहीं आपको यह बैटरी से चलने वाले भी मिलते हैं. आपको पानी की क्वालिटी चेक करने के लिए पानी में टीडीएस मीटर को डालना होता है. इसके बाद वह इसमें आपको टीडीएस लेवल दिखा देता है.
जिससे आप पता कर सकते हैं पानी पिया जा सकता है या नहीं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पानी में टीडीएस लेवल 100 से लेकर 250 पार्ट्स पर मिलियन होता है. तो यह पानी पीने लायक होता है अगर इसकी संख्या से ज्यादा होती है तो फिर पानी को नहीं पीना चाहिए.
आप 1 लीटर पानी में टीडीएस मीटर डालकर चेक करते हैं अगर उसमें टीडीएस की संख्या 300 मिलीग्राम से लेकर 600 मिलीग्राम तक होती है. तो पानी को पिया जा सकता है. इससे ज्यादा है तो पानी नहीं पीना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए बड़े काम की हैं ये चार योजनाएं, डिलीवरी होने पर आर्थिक मदद देती है सरकार