Wedding Card Scam: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादी में जब कोई किसी को इनवाइट करता है. तो उसके लिए उसे शादी का कार्ड भेजता है. कई बार कुछ रिश्तेदार दूर रहते हैं. ऐसे लोगों के घर जाकर शादी के कार्ड देना काफी मुश्किल काम होता है. इसीलिए बहुत से लोग इस तरह के अपने रिश्तेदारों को, सगे संबंधियों को, दोस्तों को व्हाट्सएप के जरिए शादी का कार्ड भेज देते हैं.


लेकिन इसी बात का फायदा आजकल ठग उठा रहे हैं. और लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह किसी नंबर व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड आता है. तो खुश होने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि हो सकता है कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है. 


व्हाट्सएप पर भेजते हैं फर्जी शादी का कार्ड


शादियों के सीजन में कुछ रिश्तेदार को शादी का कार्ड ना भेजा जाए तो वह बुरा मान जाते हैं. बहुत से रिश्तेदार ऐसे होते हैं. जो की काफी दूर रहते हैं. तो ऐसे में उनके यहां जाकर शादी का कार्ड दे पाना काफी कठिन हो जाता है. ऐसे में लोग उन्हें व्हाट्सएप के जरिए कार्ड भेज देते हैं. इसी का फायदा आजकल बहुत से ठग उठा रहे हैं.


यह भी पढे़ं: क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत


वह लोगों को फर्जी शादी के कार्ड भेज रहे हैं. नॉर्मली जब कोई व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजता है. तो वह पीडीएफ फॉर्म में होता है या फिर फोटो होता है. लेकिन यह ठग उस कार्ड को APK फॉर्मेट में भेजते हैं. और जैसे ही उस APK पर कोई क्लिक करता है. वह फोन में इंस्टॉल हो जाती है. 


यह भी पढे़ं: अनाज के लिए अब डिपो पर नहीं लेकर जाना होगा राशन कार्ड, सरकार ने नियम में किया यह बड़ा बदलाव


हो जाता है बैंक अकाउंट खाली


जैसे लोग अपने फोन में ठगों द्वारा भेजे गए फर्जी शादी के कार्ड की APK फाइल को गलती से फोन में इंस्टाल कर लेते हैं. स्कैमर्स के पास उसके बाद फोन का पूरा एक्सेस पहुंच जाता है. उसके बाद वह फोन में आने वाले मैसेज और हर तरह की इनफार्मेशन को जान लेते हैं.इसके बाद वह आपकी जानकारी इस्तेमाल करेक आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. ठग आपके फोन को रीमोटली एक्सेस करके आपके बैंक खाते से फर्जी ट्रांजैक्शन कर देते हैं. और आपको इसकी भनक भी नहीं लगती. इसीलिए आपको कोई इस तरह कार्ड भेजे तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. 


यह भी पढे़ं: क्या प्रवासियों को भी मिलेगा दिल्ली की इस खास स्कीम का फायदा? जान लीजिए नियम