Namo Drone Didi Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. जिनमें से अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं होती हैं. केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को भी काफी बढ़ावा दे रही है. इसलिए महिलाओं को लेकर के भी खास तौर पर कुछ योजनाएं चलाई जा रही है. उन्हें में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना हैं. नमो ड्रोन दीदी योजना. इसमें महिलाओं को कृषि के कार्य में किस तरह ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है सिखाया जाता है. चलिए जानते हैं किस तरह किया जाता है नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं का चयन क्या है इसकी प्रक्रिया.
कैसे होता नमो ड्रोन दीदी योजना में चयन?
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2023 में नवंबर के महीने में ड्रोन दीदी योजना को शुरू किया था. इस योजना में महिलाओं को चयनित होने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होता है. भारत में महिलाओं के लिए बहुत सारे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं.
भारत सरकार द्वारा इन स्वयं सहायता समूह की 15000 से अधिक महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ट्रेनिंग देने का लक्ष्य बनाया गया है. इसका लाभ लेने की महिलाओं को स्वयं समूह ग्रुप का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें भारतीय नागरिकता अनिवार्य है. की उम्र 18 से 37 साल के बीच होना जरूरी है.
योजना में मिलेंगे यह लाभ
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके स्टाइपेंड के तौर पर उन्हें ₹15000 भी दिए जाते हैं. यह राशि उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेज दी जाती है. सरकार का लक्ष्य है 10 करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से 15000 को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाए. इस योजना के तहत सरकार की ओर से ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद महिलाओं को ड्रोन भी दिया जाता है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनमें आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर स्वयं सहायता ग्रुप का आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट या ट्रेन हो जाए लेट तो टिकट का पैसा कब मिलता है रिफंड? दी जाती है ये सुविधा