Blue Aadhar Card: भारत में सभी लोगों के लिए कुछ दस्तावेज बेहद अहम होते है. जिनमें आधार कार्ड भी काफी जरूरी होता है. देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड है. यानी अगर बात करें तो लगभग 134 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है. कई जगहों पर दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड जरूरी होता है. क्या आपको पता है. आधार कार्ड दो तरह के होते हैं. एक सामान्य आधार कार्ड और एक ब्लू आधार कार्ड. क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? क्यों बनवाया जाता है यह. आइये जानते हैं. 


क्या होता है ब्लू आधार कार्ड?


आधार कार्ड भारत में एक जरूरी दस्तावेज होता है. उसी तरह ब्लू आधार कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है. आधार कार्ड की तरह इसे भी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाता है. ब्लू आधार कार्ड पांच साल से कम के बच्चों के लिए बनाया जाता है. इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है. जिस तरह नॉर्मल आधार कार्ड में लोगों की उंगलियों के निशान यानी बाॅयोमैट्रिक होती है इस ब्लू आधार कार्ड में बाॅयोमैट्रिक नहीं होती है. नॉर्मल आधार कार्ड से ब्लू आधार कार्ड का कलर भी अलग होता है. नॉर्मल आधार कार्ड जहां सफेद कलर का होता है. तो वहीं ब्लू आधार कार्ड ब्लू यानी नीले कलर का होता है. 


क्या है बनवाने की प्रक्रिया?


ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां आधार कार्ड का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करने के बाद नया टैब ओपन होगा. यहां बच्चे का नाम और फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. इसके बाद जहां बच्चे का जन्म हुआ उस जगह का नाम, पूरा पता भरना होगा. इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर दें. इस ऑनलाइन प्रोसेस के बाद आपको एक बार यूआईडीएआई के नजदीकी सेंटर जाना होगा. जिसके लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल जाएगा. बता दें कि ब्लू आधार कार्ड के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. 


यह भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड में कैसे जोड़ सकते हैं अपने परिवार के सदस्यों का नाम, ये है आसान तरीका