Dhan Lakshmi Yojana: कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए धनलक्ष्मी योजना (Dhanalakshmi Yojana) शुरुआत की गई थी, जिसका एक उद्देश्य राज्य से भ्रूण हत्या को खत्म करना है. स्कीम के तहत राज्य की बेटियों को 18 साल की उम्र पर 1 लाख रुपए की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देने का प्रावधान किया गया है. इस राशि की मदद से राज्य की बेटियां सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगी. राज्य में लिंग अनुपात में काफी अंतर है. सरकार इस योजना के तहत उसे भी सुधारने की कोशिश में है. आइए समझते हैं कि वहां के आम नागरिक कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं. 


क्या है धन लक्ष्मी योजना?


इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि इससे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम होगी और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. स्कीम के मुताबिक, निर्धारित की गई सभी शर्तों को पूरा करने पर बीमा योजना के तहत कर 100000 रुपए तक की राशि बेटियों की मां को दी जाएगी. जिसमें बालिका का जन्म रजिस्ट्रेशन, संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा एवं 18 वर्ष की आयु तक विवाह ना किया जाना शामिल है. योजना के तहत दी जानी वाली राशि उनको किस्तों में दी जाएगी. इस योजना का फायदा उठाने के लिए बच्ची के माता-पिता का छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, तथा बेटी के जन्म के समय इस योजना के तहत बेटी का रजिस्ट्रेशन शामिल है. 


कब-कब मिलेगा पैसा?



  1. बालिका के जन्म के समय रजिस्ट्रेशन कराने पर 5,000 रुपये

  2. टीकाकरण के लिए 1,250 रुपये

  3. प्राथमिक स्कूली शिक्षा के नामांकन और समापन पर 3,500 रुपये

  4. कक्षा 8 तक माध्यमिक स्कूली शिक्षा के लिए नामांकन पर 3,750 रुपये

  5. जब लड़की 18 वर्ष की हो जाए 1 लाख रुपये का बीमा मैच्योरिटी कवर


ये भी पढ़ें: क्या होता है प्रीमियम तत्काल… जिससे कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं?