थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है, उसका मुआवजा कैसे हासिल कर सकते हैं हादसे में घायल होने वाले?
Third Party Insurance: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का सीधा फायदा किसी हादसे में घायल हुए इंसान को मिलता है. कैसे मिलता है फायदा और क्या होता है यह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस. चलिए जानते हैं पूरी जानकारी.
Third Party Insurance: आपने गाड़ी लेते वक्त इंश्योरेंस के बारे में जरूर सुना होगा. जो भी नई गाड़ी खरीदना है उसका इंश्योरेंस भी होता है. इसमें एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी आपने सुना होगा. भले ही इस इंश्योरेंस से वाहन के मालिक को कोई लाभ ना हो. लेकिन फिर भी नई कार या बाइक खरीदने वालों के लिए यह इंश्योरेंस बेहद जरूरी कर दिया गया है. सरकार ने साल 2018 में इसे नए वाहनों के लिए मैंडेटरी कर दिया है. बाइक के लिए 5 साल तो वहीं कार के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है. चलिए जानते हैं क्या होता है यह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस.
क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस?
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जो भी वाहन मालिक करवाता है. उससे उसे सीधा कोई लाभ नहीं होता लेकिन फिर भी सरकार ने इसे सभी वाहनों के लिए लागू कर दिया है. जब कोई अपना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाता है. तो एक्सीडेंट में होने वाले खर्च से वह बच जाता है. इसमें वाहन मालिक को कुछ आर्थिक लाभ नहीं होता. बल्कि उसके वाहन से जिस वाहन या इंसान का एक्सीडेंट हुआ है. उसकी भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाती है. इसमें फर्स्ट पार्टी वह होती है जिसने यह इंश्योरेंस लिया होता है. थर्ड पार्टी वह होती है जिसे इस इंश्योरेंस का लाभ मिलता है.
एक्सीडेंट में घायलों को मिलता है फायदा
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का सीधा फायदा हादसे में घायल होने वाले इंसान को मिलता है. इससे एक्सीडेंट के बाद होने वाले खर्चे से वाहन चालक बच जाता है. जिस वाहन चालक ने यह बीमा करवाया है उसकी गाड़ी से किसी एक्सीडेंट हो जाता है. तो फिर सामने वाले का जो भी आर्थिक नुकसान होता है. उसे जो चोट आती है, उसके इलाज में जितना भी खर्च आता है. वह बीमा कंपनी उठाती है. जिससे आर्थिक हानि होने से बचा जा सकता है. काफी लोग इस इंश्योरेंस को करवाते नहीं थे. लेकिन 2018 से सरकार ने से मैंडेटरी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Election 2024: लंबी लाइन में लगने की झंझट खत्म, घर बैठे इस ऐप से बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड