AC Bill After Using Full Night: गर्मियों के मौसम ने हल्की-हल्की दस्तक दे दी है. लोगों ने घरों में पंखे चलने शुरू कर दिए हैं. कुछ लोगों को गर्मियों के मौसम कम पसंद आते हैं. इसकी वजह होती है उमस और थका देने वाली धूप. सर्दियों में जहां सर्दियां पड़े तो इंसान खूब सारे कपड़े पहन सकता है रजाई के अंदर बैठ सकता है. 


लेकिन वहीं गर्मियों में अगर ज्यादा गर्मियों पड़ें तो फिर बड़ी मुसीबत होती है. और फिर बिना एयर कंडीशनर यानी एसी के काम नहीं चलता. लेकिन एसी का इस्तेमाल ज्यादा करने पर काफी बिल आता है. इसलिए लोग सिर्फ रात को ही एसी  ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. अगर आप रात भर एसी चलाते हैं. तो फिर कितना बिल आएगा आपका चलिए जानते हैं.


रात भर ऐसी चलाएंगे तो आएगा इतना बिल


आप रात भर एक चलाएंगे तो  अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग बिजली का बिल आएगा.  दरअसल एसी का बिल कितना आता है यह एसी के प्रकार पर निर्भर करता है. सामान्य तौर पर लोग घरों में डेढ़ टन की एसी लगवाते हैं. जिसमें वह 1 से लेके 5 स्टार तक होती है. लेकिन सामान्य तौर पर लोग 3 स्टार या 5 स्टार की एसी लगवाते है. अगर आपके कमरे में डेढ़ टन की 3 स्टार एसी लगी है.


और आप पूरी रात उसका इस्तेमाल करते हैं तो महीने में उसका बिल करीब ₹2295 तक आ सकता है. डेढ़ टन की एक 1104 वॉट बिजली की खपत करती है. अगर आपके यहां 8.5 रुपये प्रति यूनिट बिजली है और आप इसे रात भर 8 घंटे चलाते हैं. तो 1 दिन में लगभग 9 बिजली यूनिट की खपत होती है. इस हिसाब से एक दिन में 76.5 रुपये बनते हैं. तो वहीं महीने के होते हैं 2295 रुपये.


5 स्टार एसी में फायदा


अगर आपके कमरे में डेढ़ टन की फाइव स्टार एसी लगी है तो फिर इसमें आपको फायदा हो सकता है. फाइव स्टार एसी ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होती है. अगर आप इसे दिन में 8 घंटे यानी पूरी रात चलते हैं तो 840 वॉट बिजली प्रति घंटे के हिसाब से आपकी 6.4 यूनिट बिजली की खपत होती है. तो फिर एक दिन में आपके 48 रुपए बनते हैं और वहीं पूरे महीने भर में ₹1632 का बिल बनता है. 3 स्टार एसी के मुकाबले आप फाइव स्टार एसी में 633 रुपए का  बिल में बचा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Election 2024: ऑनलाइन वोटर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में भी चेक कर लें अपना नाम