Hair Wash: अगर एक साल तक न धोए जाएं बाल तो क्या होगा हाल, जानिए इसका जवाब
What Will Happen If Not Wash Hair: बालों को एक साल न धोने का नतीजा बालों और सामान्य सेहत पर भी नकारात्मक असर के तौर पर दिखेगा.
Result Of Not Washing Hair: वैसे तो सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता है. हर कोई अपने आप में खास है और सुंदर है, लेकिन बालों की वजह से सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है. इसीलिए लोग अपने बालों का बहुत ख्याल रखते हैं. उन्हें डर रहता है कि कहीं उनके बाल झड़ने न लगें और इसी वजह से लोग इन्हें शैंपू वगैरह लगाकर धोते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर बालों एक साल तक धुला ही न जाए तो क्या होगा. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही दिलचस्प जानकारी देंगे-
एक साल बाल न धोने का ये होगा नतीजा-
बालों को एक साल न धोने का नतीजा बालों और सामान्य सेहत पर भी नकारात्मक असर के तौर पर दिखेगा. एक साल तक बाल न धोने पर सिर की त्वचा पर गंदगी की परत बन जाएगी और तमाम बैक्टीरिया पनपेंगे. जिससे बहुत ज्यादा खुजली होने के साथ-साथ फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो जाएगी.इसके अलावा बालों की सेहत भी खराब होगी और वो बहुत कमजोर हो जाएंगे. ना सिर्फ बाल बल्कि इसकी वजह से शरीर में अन्य समस्याएं भी होंगी.यहां तो हम एक साल की बात कर रहे हैं अगर एक महीने ही बाल न धोए जाएं तो भी सिर में गंदगी की परत और बहुत खुजली होगी.इतने समय में भी बाल कमजोर हो जाएंगे.इसलिए जरूरी है कि बालों का बहुत ध्यान रखा जाए.
बालों को चाहिए जरूरी पोषण-
शरीर की तरह स्वस्थ बालों के लिए भी जरूरी पोषण की जरूरत होती है. इसके लिए कम से कम केमिकल युक्त सामानों का प्रयोग करें और प्राकृतिक उपायों जैसे एलोवेरा,अलसी वगैरह का उपयोग ,करें. इसके अलावा खाने में पोषण युक्त भोजन से भी बाल अच्छे होते हैं. ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने से बाल गिरने की समस्या देखी जाती है. इसके अलावा खराब दिनचर्या से भी दिक्कत होती है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि अपनी दिनचर्या पर को सही करें.
ये भी पढ़ें- Alcohol Facts: नई और पुरानी शराब में जानिए अंतर, क्या होती है पुरानी शराब की खासियत