WhatsApp Service: कैब बुकिंग से लेकर बैंकिंग सर्विस तक, बिना ऐप डाउनलोड किए उठाएं इन सुविधाओं का लाभ
WhatsApp New Facility: वॉट्सएप की मदद से बिना किसी थर्ड पाॅर्टी ऐप को डाउनलोड किए फूड ऑर्डर से लेकर फ्लाइट स्टेटस, कैब बुकिंग और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
WhatsApp Service: दुनियाभर में फेमस मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर नया फीचर ऐड करता रहता है. वॉट्सएप पर अरबों यूजर्स कनेक्ट हैं. अभी हाल ही में वॉट्सएप ने अपने नए फीचर AI- पावर्ड चैटबोट को ऐड किया है. इसकी मदद से कैब बुकिंग (Cab Booking) से लेकर फ्लाइट बुकिंग (Flight Status) और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
वॉट्सएप का नंबर अपने मोबाइल फोन में सेव करके आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. लोगों को इस फीचर के तहत महीने का राशन, फूड ऑर्डर, कैब की बुकिंग, फ्लाइट की बुकिंग के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. ऐसे में अगर आप भी बिना कोई ऐप डाउनलोड किए इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां जानकारी दी गई है कि कैसे आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे उठा सकते हैं लाभ
अगर आप वॉट्सएप पर इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको 7977079770 नंबर सेव करना होगा. इसके बाद आपको हाय मैसेज लिखकर भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद आपको इन सभी सुविधाओं का कैटेलाॅग दिखेगा. इसके बाद आप जिन भी सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर जिन सामानों को खरीदना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करना होगा और अपना नाम, पता आदि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको पेमेंट का विकल्प दिखेगा. आप ऑनलाइन या फिर डिलीवरी के बाद पैसों का भुगतान कर सकते हैं.
WhatsApp पर फ्लाइट का स्टेटस चेक करें
वॉट्सएप के जरिए आप इंडिगो और एयर इंडिया का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अपने फोन में 9154195505 नंबर को सेव करके आप इन दोनों एयलाइंस के हवाई जहाजों का स्टेटस जान सकते हैं.
Uber Cab की सुविधा
वॉट्सएप से कैब बुकिंग के लिए किसी को भी 7292000002 नंबर सेव करना होगा. इसके बाद हाय मैसेज लिखकर सेंड करना होगा. कंपनी की तरफ से लिंक भेजा जाएगा, जिसपर लाॅगिन करके कैब की बुकिंग कर सकते हैं. पिकअप और लोकेशन की जानकारी इसी पर देनी होगी.
वॉट्सएप बैंकिंग सिस्टम
बैंकों की ओर से वॉट्सएप पर अभी कई सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाती हैं, जिसमें पर्सनल लोन लेने से लेकर बैंक बैलेंस की जानकारी, पेंशन स्लिप और मिनी स्टेटमेंट आदि की जानकारी शामिल है. पीएनबी, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बैंक वॉट्सएप पर बैंकिंग सुविधाए दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp Desktop: वॉट्सएप ने अपने वेब वर्जन को बनाया सिक्योर, पेश किया यह नया फीचर