कब आ रही है पीएम किसान योजना की अगली किस्त? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर जारी होती रहती है. वहीं अगर पिछले साल की पहली किस्त की बात की जाए. तो साल 2023 में पहली किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी.

PM Kisan Yojana: साल 2019 में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रुपये तीन किस्तों में चार-चार महीना के अंतराल पर दिए जाते हैं. अब तक इस योजना की 15 किस्तें जारी की जा चुकी है. किसानों को अब इसकी अगली किस्त का इंतजार. साल 2024 में अब तक कोई भी किस्त नहीं आई है. आइए जानते हैं कब मिलेगी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त.
इस महीने जारी हो सकती है किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर जारी होती रहती है. वहीं अगर पिछले साल की पहली किस्त की बात की जाए. तो साल 2023 में पहली किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी. इसीलिए अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस बार भी किस्त इसी महीने में जारी कर दी जाएगी. वहीं अगर 15वीं किस्त की बात की जाए. तो वह 15 नवंबर को जारी की गई थी. यानी फरवरी में पिछली किस्त को जारी हुए 4 महीने भी हो जाएंगे. इसलिए अनुमान यही है कि 20 से 25 फरवरी तक 16वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी.
ऐसे चेक करें स्टेटस
आप घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना का पेज खुल जाएगा. इसके बाद होम पेज पर आपको 'नो योर स्टेटस' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करने के बाद आप अपना स्टेटस देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Elections 2024: आचार संहिता लगने के बाद आपके कौन से काम नहीं होंगे? आम आदमी पर क्या पड़ता है असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

