महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये कब से मिलेंगे? पहले करना होगा ये काम
दिल्ली सरकार ने महिलाओं को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए एक योजना का ऐलान किया है. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाएगा. आइए जानते हैं कब से शुरू होने वाली है यह योजना.
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही देश के तमाम राज्यों की सरकारेें अपने-अपने नागरिकों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं लेकर आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने भी महिलाओं को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए एक योजना का ऐलान किया है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाएगा. आइए जानते हैं कब से शुरू होने वाली है यह योजना. इसके साथ ही जानते हैं योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा.
जुलाई तक शुरू हो सकती है योजना
हाल में दिल्ली सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए नई योजना का ऐलान किया. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने इस बात की जानकारी दी. इस योजना का नाम रखा गया है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना.
इसके तहत सालाना महिलाओं को 12000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. यानी हर महीने एक हजार रुपए. इस योजना के शुरू होने की अगर बात की जाए. तो अप्रैल मई के आसपास भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं. और उस दौरान आचार संहिता लागू रहेगी. तो ऐसे में इस योजना के चालू होने का अनुमान जुलाई तक है.
क्या करना होगा इस योजना का लाभ लेने के लिए?
दिल्ली सरकार की यह योजना राज्य की उन महिलाओं के लिए है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है. अगर किसी महिला को दिल्ली सरकार की ओर से किसी पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा है. तो उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा. जो सरकारी नौकरी नहीं करती हैं. और जो टैक्स भरने के दायरे में नहीं आती हैं. इसके लिए महिलाओं को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी साइन करके देना होगा.
योजना का लाभ लेने के लिए वोटर कार्ड का होना भी जरूरी है. इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ऑपरेटिंग बैंक खाता भी होना चाहिए. इस योजना के लिए किस तरह आवेदन करना है. इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: क्या है महतारी वंदन योजना, जिसकी पहली किस्त इन महिलाओं के खाते में आज जाएगी