आयुष्मान कार्ड से कहां करा सकते हैं फ्री में इलाज, कौन ले सकता है योजन का लाभ?
सरकार की कई योजनाएं लाती हैं, जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को सबसे बड़ी राहत उन योजनाओं से मिलती है.
सरकार की कई योजनाएं लाती हैं, जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को सबसे बड़ी राहत उन योजनाओं से मिलती है. सरकार ऐसी योजना लाने की कोशिश करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचे. उन्हीं योजनाओं में से एक का नाम है आयुष्मान कार्ड योजना, यह योजना आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान की तरह है. इस स्कीम के जरिए आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग आराम से पांच लाख तक इलाज करा सकते हैं. ऐसे में इसके बार में जानकारी होना चाहिए कि आखिर इस कार्ड के जरिए किन-किन रोगों का इलाज हो सकता है और कहां पर इलाज हो सकता है.
कहां पर इलाज कराए?
अगर किसी गरीब व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है तो वह देश के सभी सरकारी अस्पतालों और कुछ सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करा सकता है. ऐसे में सवाल यह है कि इस कार्ड के जरिए आपको क्या इलाज मिल सकता है? कोई व्यक्ति कोरोना, कैंसर, किडनी, हृदय, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटने और कूल्हे का ट्रांसप्लांट, मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों का इलाज कर सकता है.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
जैसा कि हमने बताया कि इसका लाभ गरीब आदमी उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए कच्चे मकान में रहने वाला, भूमिहीन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति संबंधित, ग्रामीण इलाके मं रहने वाले, ट्रांसजेंडर, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोग उठा सकते हैं. इन्हीं लोगों को आवेदन करने का अधिकार है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगइन करें.
अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे यहां दर्ज करें.
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसके बाद आप राज्य का चयन करें.
नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अन्य विवरण भरें.
आप दाईं ओर फैमिली मेंबर पर टैब करें और सभी लाभार्थियों के नाम जोड़ें.
इसे भेजो. सरकार आपको आयुष्मान कार्ड जारी करेगी.
इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.