Gas Cylinder Expiry Date: एक समय था जब मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया जाता था. लेकिन अब लगभग सभी घरों में गैस चूल्हे उपलब्ध है. जो कि गैस सिलेंडर से चलते हैं.  लोग समय-समय पर गैस को चेक करते रहते हैं. उसमें कोई लीकेज तो नहीं है. या फिर चूल्हे से गैस कम तो नहीं आ रही.  


यह सब जो भी कमियां होती हैं लोग समय-समय पर इन्हें चेक करते रहते हैं. लेकिन जिस गैस सिलेंडर का रसोई गैस में इस्तेमाल  होता है. उसकी एक्सपायरी डेट हम चेक करते हैं. क्या उसके बारे में जानकारी होती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे चेक करते हैं सिलेंडर की एक्सपायरी डेट.


गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट ऐसे देखें


आप रसोई गैस में जो गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं. उसकी भी एक्सपायरी डेट होती है. वह कैसे पता करते हैं तरीका बहुत ही आसान है. अपने गैस सिलेंडर को देखा होगा तो उस पर जो गोल घेरा होता है.  वहां कुछ आपने लिखा हुआ भी देखा होगा. जो कि अल्फाबेट  और नंबर्स होंगे. मसलन A-25, B-26 या C-27. यही नंबर दर्शाते हैं सिलेंडर की एक्सपायरी डेट. कैसे चलिए जानते हैं. 


पहले बात कर लेते हैं अल्फाबेट्स की. सिलेंडर पर A,B,C और D तक अल्फाबेट्स होते हैं. यह चारों अल्फाबेट्स तीन-तीन महीनों को दर्शाते हैं. यानी अगर A है तो वह साल के शुरुआती 3 महीने दर्शन आएगा जनवरी, फरवरी, मार्च. ऐसे ही B अप्रैल, मई, जून. C जुलाई, अगस्त, सितंबर. D अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर.


नंबर होते हैं साल 


गैस सिलेंडर पर जो नंबर लिखे होते हैं. वह साल के बारे में बताते हैं. अल्फाबेट्स और नंबर का कंबीनेशन सिलेंडर की एक्सपायरी डेट तय करता है. सिलेंडर में जो गैस भरी होती है यह एक्सपायरी डेट उसकी नहीं होती बल्कि सिलेंडर की होती है. यानी जैसे किसी गैस सिलेंडर पर D-28 लिखा हुआ है.  तो वह वह दिसंबर 2028 तक चलेगा. उसके बाद उसमें दोबारा गैस नहीं भरी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: फास्टैग केवाईसी की डेडलाइन हुई खत्म, अब आपके पास क्या बचे हैं विकल्प?