Plateform Ticket: अगर देश के किसी भी कोने में जाना हो तो ट्रेन की यात्रा सबसे सस्ती होती है इसी वजह से देश में ज्यादातर लोग ट्रेन (Train) में ट्रैवल (Travel) करना पसंद करते हैं. निजी वाहन या फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन में ट्रैवल करना बहुत सस्ता पड़ता है. हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने में भी मात्र कुछ ही रुपये खर्च होते हैं और आराम से लेटे-लेटे यात्रा पूरी हो जाती है. त्योहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में ट्रेनों यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने नया तरीका निकाला है. अब रेलवे प्लेटफॉर्म से फालतू की भीड़ हटाने के लिए प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वालों से दोगुने शुल्क की वसूली की जाएगी. आपको प्लेटफॉर्म पर घुसने के पहले टिकट लेना होगा. आइए जानते हैं कि ये नियम कहां प्रभावी हुए हैं और इसका क्या असर होगा. 


दक्षिण रेलवे करेगा नियम लागू


दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने त्योहारों के मौसम में बढ़ती फालतू की भीड़ से बचने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म्स के टिकट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. दक्षिण रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 1 अक्टूबर से बढ़ा दी गई है और ये नियम 2023 तक जारी रहेगा. 


यहां बढ़ेंगे दाम 


दक्षिण रेलवे ने चेन्नई डिवीजन के आठ स्टेशनों पर एंट्री शुल्क बढ़ा दिया है. इनमें चेन्नई इग्मोर, चेन्नई सेंट्रल, अवाडी, चेंगलपट्टू, अरक्कोणम और तिरुवल्लूर स्टेशन शामिल हैं. दक्षिण रेलवे ने पहले भी इन स्टेशनों का शुल्क बढ़ाया था, लेकिन बाद में स्टेशन शुल्क में कटौती कर दी गई थी. 


भीड़ कम करने को बनाया नियम


दरअसल रेलवे (Railway) का मकसद स्टेशनों से फालतू की भीड़ को कम करना है. प्लेटफॉर्म के दामों में बढ़ोतरी करने से स्टेशन पर फालतू की भीड़ कम होगी. पिछले साल कोरोना के दौरान भी प्लेटफॉर्म का टिकट 10 से बढ़ाकर 50 किया गया था. त्योहारों के मौसम में उत्तर रेलवे भी इस तरह के नियम लागू करता है. कई बार निजामुद्दीन, नई दिल्ली और सफदरगंज के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ाए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें -


Bullet Train: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया बयान, 2026 में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, यहां जानिए क्या होती है बुलेट ट्रेन!


क्या प्रशांत महासागर से बनेगा दुनिया में अगला अंतिमहाद्वीप? जानिए कैसे सिकुड़ रहा है ये