नौकरी के लिए दूसरे शहर में रहते हैं तो कैसे बनेगा पासपोर्ट? किस जगह के एड्रेस के लगेंगे कागज
Passport Documents: अगर आप नौकरी के लिए अपने घर से दूसरे शहर में रहते हैं. तो फिर आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए किस जगह का एड्रेस प्रूफ देना होता है. चलिए जानते हैं.
Passport Documents: भारत में अलग-अलग कामों के लिए बहुत से दस्तावेज चाहिए रहते हैं. जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज काफी अहम होते हैं. अगर किसी को विदेश की यात्रा करनी है तो उसके लिए पासपोर्ट जरूरी होता है.
पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत में एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है. इसके बाद सबसे जरूरी प्रक्रिया होती है पुलिस वेरिफिकेशन की. अगर आप नौकरी के लिए अपने घर से दूसरे शहर में रहते हैं. तो फिर आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए किस जगह का एड्रेस प्रूफ देना होता है. चलिए जानते हैं.
किस जगह का देना होगा एड्रेस प्रूफ?
पासपोर्ट बनवाने के लिए आप को अपने एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज देना होता है. पासपोर्ट का आवेदन देने के बाद आप सपोर्ट डॉक्यूमेंट में एड्रेस प्रूफ के तौर पर जिस जगह का एड्रेस प्रूफ जमा करते हैं. वहीं से आपकी पुलिस वेरिफिकेशन होती है. यानी मान लीजिए आप दिल्ली रहते हैं. लेकिन आपके सभी दस्तावेज बेंगलुरु के बने हुए हैं. और अपने पासपोर्ट बनाने की एप्लीकेशन दिल्ली में दी है.
तो आपको दिल्ली का कोई दस्तावेज रेजिडेंस प्रूफ के तौर पर जमा करना होगा. नहीं तो फिर आपका एप्लीकेशन कैंसिल हो जाएगा. अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और बेंगलुरु से ही आप पासपोर्ट के अप्लाई करते हैं. तो आप वहां के दस्तावेज जमा करेंगे. तो फिर आप पासपोर्ट बन जाएगा. पुलिस वेरिफिकेशन में भी कोई समस्या नहीं आएगी. यानी पासपोर्ट अप्लाई करते वक्त आपके पास उस जगह के दस्तावेज होने चाहिए होते हैं. जहां से आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते है.
इन दस्तावेजों को कर सकते हैं एड्रेस प्रूफ के तोर पर जमा
पासपोर्ट के लिए आपको एड्रेस प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेज चाहिए होते हैं. इनमें से कोई भी दस्तावेज जमा किया जा सकता है. आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट, टेलीफ़ोन बिल, पानी का बिल ,गैस कनेक्शन बिल ,खाते की पासबुक, नियोक्ता से पत्र में से कोई भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: शादी के कितने बाद तक बनवा सकते हैं मैरिज सर्टिफिकेट, साथ में लगाने होते हैं ये कागज