Ayushman Bharat Yojana Benefits: केन्द्र सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें से कई सारी योजनाएं अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं. स्वास्थ्य सब के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसीलिए केन्द्र सरकार ने साल 2018 में देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. लेकिन इस योजना का लाभ सभी को नहीं मिलता. चलिए जानते हैं क्या आप ले सकते हैं इस बीमा योजना का लाभ. 


किन्हें मिलता है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना?


भारत सरकार की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए इस प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया था.  आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को  5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है. इस योजना के तहत सिर्फ उन लोगों के लाभ दिया जाता है. जिनके परिवार में कोई दिव्यांग है वो लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 


जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से ताल्लुक रखते हैं. उन लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है. जो लोग असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है. या जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं उन्हें लाभ मिलता है. जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. जो लोग निराश्रित और जो आदिवासी हैं उन्हें योजना के तहत लाभ मिलता है. अगर आप इन लोगों की लिस्ट में आते हैं तो फिर आपको लाभ मिल सकता है. 


इस तरह कर सकते हैं आवेदन


अगर आप बताए गए लोगों की सूची में आते हैं तो फिर आप नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन देने के बाद आपके दस्तेवाजों को वेरिफाई किय जाएगा. इसके साथ ही आपकी पात्रता भी चेक की जाएगी. सब सही चीजों के सही होने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है. 


यह भी पढ़ें:  Insurance Company: बारिश में गाड़ी पर पेड़ गिरने पर क्या इंश्योरेंस कंपनी देती है पैसा, जानिए नियम