Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: केंद्र सरकार अपने नागरिकों के लिए हर साल नई-नई योजनाएं लेकर आती है. नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार इन योजनाओं को शुरू करती है.

  साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को बैंक खाते मुहैया करवाना था. इस योजना के तहत जीरो बैलेंस के खाते खोले गए. इसके साथ ही इस योजना में और भी लाभ दिए जाते हैं. क्या-क्या मिलते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लाभ. कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई. आइये जानते हैं. 


प्रधानमंत्री जनधन योजना में मिलती हैं यह सुविधाएं 


केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सिर्फ जीरो बैलेंस के खाते ही नहीं खोले जाते. बल्कि और भी सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप इस योजना का लाभ लेते हैं तो फिर आपको दो लाख रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाता है. वहीं इसके साथ ही आपको तीस हजार तक का लाइव कवर दिया जाता है. इसके साथ ही आपको जमा राशि के ऊपर ब्याज भी दिया जाता है. और साथ में ही इस योजना के तहत दस हजार के ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है. 


कौन खुलवा सकता है यह खाता?


प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है. इस योजना को खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के  लिए शुरू किया गया था. कोई भी इंसान जिसका खाता नहीं है. वह इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकता है. इस योजना के तहत खोले गए खातों में किसी तरह के मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. न ही इस खाते के लिए सरकार मे कोई समय सीमा तय की है. कोई भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकता है. इसके लिए आप किसी भी नेशनलाइज़्ड बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन दे सकते हैं. 


यह भी पढे़ं: किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार? देशभर के किसान जरूर पढ़ लें ये खबर