भारत में किन लोगों को मिलती है टैक्स में सबसे ज्यादा छूट? जान लीजिए जवाब
पहली कैटेगरी 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए है. अगर 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के किसी बुजुर्ग की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक है तो उसे कोई टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है.
Who Get Maximum Tax Exemption: भारत में किन लोगों को टैक्स में सबसे ज्यादा छूट मिलती है? क्या आप जानते हैं भारत में सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स की दो कैटेगरी है? पहली कैटेगरी 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए है. अगर 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के किसी बुजुर्ग की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक है तो उसे कोई टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा अगर किसी बुजुर्ग की उम्र 80 साल या उससे ज्यादा की है तो उसे सालाना 5 लाख रुपये तक के इनकम पर किसी भी तरह का कोई टैक्स चुकाना नहीं होता है.
इस साल किसने चुकाया सबसे ज्यादा टैक्स?
लेकिन क्या आप जानते हैं पिछले साल किस शख्स सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान किया? दरअसल पिछले साल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शख्स थे. आयकर विभाग के मुताबिक, अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया. वहीं, इस साल की बात करें तो शाहरुख खान टॉप पर हैं. इस साल शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया.
ये भी पढें-
EPFO में आगे होने वाले हैं ये बदलाव, एक मिनट में पैसा निकाल सकेंगे आप
इस राज्य के लोग टैक्स अदा नहीं करते?
आप जानते हैं कि भारत के सभी राज्यों के लोग टैक्स अदा करते हैं? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां के लोगों को टैक्स नहीं देना होता है? जी हां... आपने सही पढ़ा. देश में सिक्किम एक ऐसा राज्य है जहां के नागरिकों को कोई टैक्स नहीं देना होता है.
ये भी पढ़ें-
कब आ रही है मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त? ये है लेटेस्ट अपडेट
भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. पिछले वित्त वर्ष में महाराष्ट्र 7,61,716.30 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर रहा. इसके बाद उत्तर प्रदेश 48,333.44 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर रहा.
ये भी पढ़ें-
कंज्यूमर कोर्ट में आप खुद कैसे लड़ सकते हैं अपना केस? जान लीजिए जवाब