Loop On Shirt: घर में रहें या ऑफिस या फिर कहीं बाहर जाना हो, शर्ट का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं. फॉर्मल हो या Casual, शर्ट्स लोगों के फैशन का अहम हिस्सा हो गई हैं. मार्केट में अलग अलग तरह की शर्ट देखने को मिलती हैं. शर्ट्स हमारी रोजमर्रा की लाइफ का एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल हम लगभग रोज करते हैं. क्या कभी आपने शर्ट को गौर से देखा है? अगर देखा है, तो आपने गौर किया होगा कि ज्यादातर शर्ट्स के पीछे की ओर कपड़े का एक लूप बना होता है. क्या आपको पता है यह लूप किसलिए बना होता है? आइए जानते हैं.. 


डिजाइन के लिए नही बना होता लूप 


अगर आपको लगता है कि कि शर्ट्स के पीछे बना लूप सिर्फ डिजाइनिंग के लिए होता है, तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. ऐसा नहीं है. यह लूप किसी तरह का डिजाइन नही होता है. इसको बनाने के पीछे भी एक खास वजह है. दरअसल, शर्ट के पिछले हिस्से पर बना ये लूप आपकी शर्ट को सिकुड़ने से और उसपर रिंकल्स पड़ने से बचाता है. अब आप यह सोच रहे होंगे की ये आम सा लूप कैसे शर्ट पे रिंकल्स पड़ने से बचाव कर सकता है. आइए यह भी जानते हैं. 


इस काम आता है लूप 


बहुत बार ऐसा होता है कि हम कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे होते हैं. तब जाए समय हम वार्डरोब से नई इस्तरी की हुई शर्ट निकाल कर पहन कर जाते हैं. वापस आने के बाद हम उस शर्ट को या तो ऐसे ही रख देते हैं या फिर टांग देते हैं. आपने गौर किया होगा कि हम में से ज्यादातर लोग शर्ट को कॉलर की मदद से टांगते हैं. ऐसा करने से शर्ट के कॉलर पर गंदगी के निशान पड़ जाते हैं. शर्ट के पीछे बना ही लूप इसी निशान को पड़ने से बचाने के लिए हैं. दरअसल, इस लूप शर्ट को टांगने के लिए ही बनाया जाता है. अगर आप अपनी शर्ट को हैंगर की जगह किसी खूंटे पर टांग रहे हैं तो आपको लूप की मदद से ही टांगना चाहिए. ऐसा करने से आप अपनी शर्ट को निशान पड़ने से बचा सकते हैं. पहले समय में लोगों के पास हैंगर वाले वार्डरोब्स नहीं हुआ करते थे. लोग तब इन्हीं लूप का इस्तेमाल शर्ट को लटकाने के लिए किया करते थे. इससे न तो शर्ट की इस्तरी खराब होती थी और न ही उनकी शर्ट पर रिंकल्स पड़ते थे. 


यह भी पढ़ें - 


अक्सर वस्तुओं को छूने पर करेंट क्यों महसूस होता है? कागज-कंघी पर क्यों चिपकते हैं बाल?