Aeroplane Seat Change: अगर कभी आपने हवाई जहाज से यात्रा की है तो आपको पता होगा कि फ्लाइट में कभी-कभी हमें अपनी सीट पसंद नहीं मिल पाती है. ऐसे में बहुत से लोग सामने वाले से या साथ में बैठते व्यक्ति से सीट बदलने की कोशिश करते हैं. क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में सीट बदलना सही नहीं होता है? अगर आप किसी से पूछकर सीट बदल भी लेते हैं तो संभव है आपको सीट मिल जाए, लेकिन शायद आप अपनी सीट पर मिलने वाले कई फायदे खो सकते हैं. आइए जानते हैं क्यों हवाई जहाज में नही बदलनी चाहिए सीट. 


फ्लाइट अटेंडेंट के अनुसार 


फ्लाइट की एयर हॉस्टेस कहती हैं कि सीट की अदला-बदली से जुड़े कई अहम फैक्टर्स होते हैं, जैसे कि कई बार यात्री अपनी सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहले से ही अपनी सीट बुक कर लेते हैं. ऐसे में, अगर आप किसी से अपनी सीट बदलते हैं, तो हो संभव है कि अदला-बदली से आपको वो कम्फर्ट न मिल पाए. 


खाना सर्व करने की समस्या 


फ्लाइट में खाने की प्री बुकिंग के लिए भी सीट नंबर दिए जाते हैं. ऐसे में सीट बदलते पर शायद आपके खाने की भी अदला-बदली हो सकती है. सीट बदलने पर अक्सर केबिन क्रू भी खाना सर्व करने की गारंटी नहीं लेते हैं. एक अच्छे स्पेस और कंफर्ट के साथ बैठने के लिए आप महंगी टिकट पर पैसे खर्च करते हैं, ऐसे में सीट बदलने से आपके पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं और कम्फर्ट भी चला जाता है. 


फ्लाइट का बैलेंस हो सकता है खराब 


कभी भी उड़ान भरने से ठीक पहले सीट नहीं बदलनी चाहिए, क्योंकि फ्लाइट में वजन और बैलेंस की कैलकुलेशन आपके सीट पर बैठने के आधार पर की जाती है. एलिवेटर ट्रिम को उसी के अनुसार सेट होता है. एक व्यक्ति के सीट बदलने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर एक ग्रुप सीट की अदला-बदली करता है, तो प्लेन के ट्रिम से आउट ऑफ कंट्रोल होने का खतरा बढ़ता हैऔर परिणामस्वरूप प्लेन क्रैश भी हो सकता है. हमेशा सीट बदलने से पहले सीट बेल्ट लाइट के बंद होने तक प्रतीक्षा करें, उसके बाद ही क्रू से पूछकर सीट की अदला बदली करें. 


दुर्घटना के बाद बॉडी पहचानने में दिक्कत 


दुर्भाग्य से अगर प्लेन क्रैश होता है या किसी भी तरह की दुर्घटना होती है, तो सीट बदलने के कारण बॉडी की पहचान कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल होता है. ऐसे समय पर कई परिस्थितियों में पुलिस अपनी जानकारी के लिए प्लेन में कुछ लोगों से पूछताछ भी करती है, सीट बदलने के कारण उनके लिए सही जानकारी हासिल करने में मुश्किल हो जाती है. 


यह भी पढ़ें - क्या होता है डार्क टूरिज्म? क्यों अमेरिका के 30 फीसदी लोग जाना चाहते हैं यूक्रेन?