शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदल सकते हैं अपनी पत्नी का पता, ये है तरीका
Wife Address Change In Aadhar Card After Marriage: शादी के बाद अगर आप अपनी पत्नी का एड्रेस बदलवाना चाहते हैं. तो उसके लिए बहुत ही सामान्य तरीका है. किस तरह बदल सकते हैं एड्रेस चलिए आपको बताते हैं.
Wife Address Change In Aadhar Card After Marriage: भारत में लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन जिंदगी में कई कामों के लिए पड़ जाती है. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड जसे दस्तावेज शामिल है. लेकिन इन सब में जो सबसे आम दस्तावेज है वह है आधार कार्ड. भारत की तकरीबन 90 फ़ीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आधार कार्ड की जरूरत आपको स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजना को लाभ लेने तक में पड़ जाती है. लेकिन अगर आप अपना घर बदलते हैं तो आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना होता है. आमतौर पर शादी करने के बाद महिलाएं अपना घर छोड़कर अपने पति घर में रहने लगती हैं. शादी के बाद अगर आप अपनी पत्नी का एड्रेस बदलवाना चाहते हैं. तो उसके लिए बहुत ही सामान्य तरीका है. किस तरह बदल सकते हैं एड्रेस चलिए आपको बताते हैं.
आधार सेंटर जाकर बदलवाएं
अगर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं. तो उसके लिए आप पत्नी के साथ नजदीक आधार कार्ड सेंटर जाएं. आधार कार्ड सेंटर में मौजूद ऑपरेटर से आप पता बदलने के लिए अपडेट फॉर्म प्राप्त करें. उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जो एड्रेस अपडेट करना है. उस बारे में जानकारी दर्ज करें. इसके साथ ही पति के आधार कार्ड की काॅपी एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगानी होगी.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में एक साथ कितनी चीजें अपडेट करवा सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब
तो इसके साथ ही आप शादी का सर्टिफिकेट या फिर शादी कार्ड भी लगा सकते हैं. इसके बाद बायोमेट्रिक के लिए आपकी फोटो खींची जाएगी. कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा जो आप चाहें तो रजिस्टर्ड पते पर नया आधार मंगा सकते हैं. या फिर आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं बन पाएगा आपका आयुष्मान कार्ड, मुफ्त इलाज का नहीं मिलेगा फायदा
सरनेम भी बदला जा सकता है
शादी के बाद बहुत सी लड़कियां अपने पति का सरनेम इस्तेमाल करती है. और आपकी पत्नी भी आपका सरनेम को इस्तेमाल करती है. तो आप आधार कार्ड सेंटर में न सिर्फ पता बदलवा सकते हैं साथ में ही सरनेम भी चेंज करवा सकते हैं. आधार कार्ड से मिले अपडेट फॉर्म में ही आपको सरनेम चेंज के लिए जानकारी दर्ज करनी होगी.
इसके प्रूफ के तौर पर आपको अपनी शादी का कार्ड प्रूफ के तौर पर लगाना होगा या फिर आपको मैरिज सर्टिफिकेट और पति के आधार कार्ड की काॅपी. बता दें शादी के बाद सरनेम बदलने के लिए शादी का कार्ड या फिर मैरिज सर्टिफिकेट मैंडेटरी है.
यह भी पढ़ें: टोल टैक्स काटने के लिए कैसे सटीक दूरी माप लेगा सैटेलाइट सिस्टम? जान लीजिए जवाब