Room Heater Safety Tips: भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. धीरे-धीरे ठंड ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. अब नवंबर के बाद ठंड बढ़ती ही जाएगी. ठंड से बचने के लिए लोग बहुत से तरीके आजमाते है. सर्दियां जब बढ़ती हैं तो लोगों का कमरों में रह पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. लोगों को ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करना पड़ता है. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो भारत में रूम हीटर इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ गया है. 


लेकिन रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को कुछ सावधानियां बरतने का जरूरत होती है. क्योंकि रूम हीटर चलाते वक्त अगर आपसे जरा सी भी चूक हो जाती है तो फिर बड़ा हादसा हो सकता है. अक्सर रूम हीटर के चलते हादसों की खबरें सामने आई है. रूम हीटर चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान नहीं तो हो जाएगा हादसा.


रूम हीटर के पास न रखें लकड़ी और पेपर 


ठंड में जब बहुत से लोग जब रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. तो कई लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जो उनके लिए बाद में मुश्किल का सबब बन जाती है. ठंड में जब आप अपने कमरे में बैठकर रूम हीटर चला रहे हों. तो इस बात को बिल्कुल सुनिश्चित कर लें कि रूम हीटर के पास कोई लकड़ी या फिर पेपर का कोई पदार्थ न रखा हो. क्योंकि इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें. 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन चीजों में हुई कमीं तो इनमें हुई बढ़ोतरी, जानें अब राशन में क्या मिलेगा


रूम हीटर के पास रजाई कंबल का इस्तेमाल न करें


ठंड में सामान्य तौर पर तो लोग रजाई और कंबल ओढ़ कर ही रहते हैं. लेकिन जब लोग रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. अक्सर देखा गया है तब भी लोग अपने बेड के पर या सोफे पर रजाई और कंबल ओढ़े रखते हैं. ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होता. क्योंकि रूम हीटर की वजह से कंबल और रजाई में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: जिन लोगों के पास आधार नहीं वे कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड? जान लें इसका पूरा प्रोसेस


रूम हीटर खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान


जब आप रूम हीटर खरीद रहे हों तो इस बात को देखें कि आपके रूम हीटर में हवा फिल्टर करने का फीचर है या नहीं. कई रूम हीटर ऐसे भी होते हैं. जिनंें हवा को फिल्टर करने वाला फीचर नहीं होता और इस वजह से रूम मीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे की हवा को खराब कर देती है. जिससे लंग्स में परेशानी हो सकती है अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों के लिए यह चीज काफी खतरनाक है. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में करोड़ों महिलाओं को मिलेगा BJP की जीत का फायदा, जानें कितना बढ़ सकता है लाडली बहन योजना का पैसा