Women Welfare Schemes: प्रदेश के लोगों के लिए और खास तौर पर महिलाओं के लिए योजना का ऐलान कर देना चुनावों में जीत की गारंटी बनता जा रहा है. दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. और हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे.


इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है. तो महिलाओं को 1000 रुपये के बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत के इन राज्यों की महिलाओं को नए साल से 2100 रुपये मिलेंगे. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी. 


दिल्ली की महिलाओं को मिल सकते हैं 2100 रुपये


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान कर दिया है. इस योजना में महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. लेकिन नए साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से 2100 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि यह तभी मुमकिन हो सकता है जब फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता पर काबिज होती है. 


यह भी पढ़ें: कोई भी बैंक बंद होने के बाद लोगों को कैसे मिलता है उनका पैसा, क्या है क्लेम करने का तरीका?


महाराष्ट्र की माझी लाडकी बहिन योजना में मिलेंगे 2100 रुपये


महाराष्ट्र में महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना के तहत फिलहाल 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. चुनाव से पहले महायुति गठबंधन की सरकार ने ऐलान किया था कि अगर गठबंधन की सरकार दोबारा बनती है. तो फिर इस योजना की राशि में इजाफा करके इसे 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अब जब महाराष्ट्र में फिर से महायुति गठबंधन की सरकार बनी है. तो ऐसे में अब यह बात साफ हो गई है कि नए साल से महाराष्ट्र की महिलाओं को 2100 रुपये मिल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए नमो भारत ट्रेन सस्ती पड़ेगी या बस, जानें दोनों के किराए में कितना अंतर?


इन राज्यों में भी मिलेंगे 2500 हजार से ज्यादा रुपये


दिल्ली और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और झारखंड की महिलाओं को भी नए साल में नए तोहफे मिलेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वह जल्द ही लाडली बहन योजना में मिलने वाले सम्मान में बढ़ोतरी कर सकते हैं. योजना की मासिक किस्त 3000 के आसपास तक हो सकती है. तो इसके अलावा झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही महिलाओं के लिए मईंया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि को 2500 रुपये कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: साल 2024 में सिर्फ इतने लोगों के ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम हुए सेटल, जानें क्यों बाकी हो गए रिजेक्ट