Western Railway Train Cancellation News: वेस्टर्न रेलवे के राजकोट मंडल में दूसरी रेलवे लाइन काम पूरा किया जाना है. सुरेंद्र नगर राजकोट सेक्शन स्थित सिंधावदर-कणकोट-खोराणा-बिलेश्वर सेक्शन में दूसरी रेलवे लाइन के काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक की घोषणा कर दी है. यह काम 22 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक चलेगा. इससे रेलवे का यातायात प्रभावित रहेगा. राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने कैंसिल की गई ट्रेनें, आशिंक रूप से कैंसिल ट्रेनें और लेट लतीफ चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दी है.
रद्द की गई ट्रेनें
22959 बड़ोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक कैंसिल रहेंगी.
22960 जामनगर-बड़ोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी.
19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
19574 जयपुर ओखा एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
22908 हावा-मडगाओं एक्स्परेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
22907 मडगाओ हापा एक्सप्रेस 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
22940 बिलासपुर हापा एक्सप्रेस 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
19319 वेरावल इंदौर महामना एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से कैंसिल
19209 भावनगर ओखा एक्सप्रेस 22 सितंबर से 30 सितंबर तक सुरेंद्र नगर ओखा के बीच कैंसिल रहेगी.
19210 ओखा भावनगर एक्सप्रेस 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक सुरेंद्र नगर ओखा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
12267 मुंबई सेंट्रल हापा दुरंतो एक्सप्रेस 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक सुरेंद्र नगर हावा के बीच कैंसिल रहेगी.
12268 हावा मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 30 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक हापा सुरेंद्र नगर के बीच निरस्त रहेगी.
19199 अहदाबाद सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक सुरेंद्र नगर सोमनाथ के बीच निरस्त रहेगी.
19120 सोमनाथ अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर से 01 अक्टूबर तक सोमनाथ सुरेंद्र नगर के बीच निरस्त रहेगी.
22923 बांद्रा जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 22 सितंबर, 24 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर को सुरेंद्र नगर जामनगर के बीच कैंसिल रहेगी.
22924 जामनगर बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस 23 सितंबर, 25 सितंबर, 27 सितंबर और 30 सितंबर को जामनगर सुरेंद्र नगर के बीच निरस्त रहेगी.
यह ट्रेनें देरी से चलेंगी
23 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक रूट ब्लॉक रहेगा. ऐसे में 22938 रीवा राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार को एक घंटा की देरी से चलेगी. 19567 तूतीकोरिन ओखा विवेक एक्सप्रेस मंगलवार को 01 घंटा 10 मिनट की देरी से चलेगी. 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस हर शुक्रवार को 01 घंटा देरी से चलेगी.
यह भी पढ़ें
Indian Railway: नवरात्र में ट्रेन के अंदर मिलेगी व्रत की थाली, इस तरह होगी बुकिंग