West Central Railway News: पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर मंडल के कटनी बीना रेल खंड में तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नरयावली स्टेशन पर प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने की घोषणा की है. इसके चलते रेलवे ने जहां तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं 11 ट्रेनों को डायवर्जन से चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से चलकर ही डायवर्ट हो जाएंगी. यह डायवर्जन 23 से 25 सितंबर तक लिया गया है. जबकि दो ट्रेन 24 से 26 सितंबर और एक ट्रेन 23 से 26 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी. यात्री इस खबर के अलावा असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 हेल्पलाइन नंबर से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी करके यात्रा शुरू कर सकते हैं.


यह ट्रेनें हुई हैं निरस्त


11271/11272 गाड़ी संख्या इटारसी-भोपाल-इटारसी-विद्यांचल एक्सप्रेस 24 सितंबर से 26 सितंबर तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 सितंबर तक और 22162 गाड़ी संख्या दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 24 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


इन ट्रेनों का बदला गया है रूट


11703/11704 ट्रेन - 25 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चलेगी. जो वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी. इसी प्रकार 23 सितंबर को 11704 डॉ. आंबेडकर नगर –रीवा एक्सप्रेस इसी डायवर्जन से चलेगी.


19490/19489 ट्रेन - 23, 24 और 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी डायवर्जन से चलेगी. जो कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर निकलेगी. इसी तारीख में वापसी की ट्रेन 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भी डायवर्जन से चलेगी.


22911/22912 ट्रेन – 24 सितंबर को इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से यह ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी. यह ट्रेनें दोनों तरफ से संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी से निकाली जाएंगी.


15560 ट्रेन – 23 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभ स्टेशन से चलने वाली गाड़ी अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस भी डायवर्जन से चलेगी. संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर और कटनी होते हुए यह ट्रेन अपने गंतव्य को जाएगी.


11465 ट्रेन – 24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन वाया भोपाल-इटारसी होते हुए गुजरेगी.


11466 ट्रेन – 26 सितंबर को जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से डायवर्जन के जरिए ही चलेगी. जो वाया इटारसी, भोपाल और संत हिरदाराम नगर होते हुए आगे बढ़ेगी.


02186/02185 ट्रेन –24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा रानी-कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल डायवर्जन से चलेगी. जो वाया कटनी, जबलपुर, इटारसी होते हुए आगे बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें


Indian Railway: टोल फ्री नंबर से मोबाइल एप तक अपडेट है भारतीय रेलवे, मदद या शिकायत के लिए अपनाये ये आसान तरीका


Indian Railway: रेलवे 16 ट्रेनों में बढ़ा रहा है अतिरिक्त कोच, वेटिंग लिस्ट से धड़ाधड़ कंफर्म होंगी टिकटें