यमुना एक्सप्रेस वे पर अब इस रफ्तार से ही चल सकेंगे वाहन, नई स्पीड लिमिट पता करके ही निकलें सफर पर
Yamuna Expressway New Speed Limit: अगर आप दिसंबर के महीने में यमुना एक्सप्रेस वे से ट्रैवल करने वाले हैं. तो यमुना एक्सप्रेस वे की नई स्पीड के बारे में जान लीजिए. नहीं तो हो जाएगा नुकसान.
Yamuna Expressway New Speed Limit: भारत में सड़क के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग एक्सप्रेसवे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कई एक्सप्रेसवे हैं. जिनमें ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने के लिए बना यमुना एक्सप्रेसवे प्रमुख एक्सप्रेस में है. रोजाना 35 लाख से भी ज्यादा वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से होकर गुजरते हैं. जिन लोगों को दिल्ली, नोएडा से आगरा जाना होता है.
तो वह लोग अपने वाहन से मुना एक्सप्रेस वे से होकर ही जाते हैं. लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में यमुना एक्सप्रेस वे से ट्रैवल करने वाले हैं. तो सावधान हो जाइए क्योंकि प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने के लिए रफ्तार के नियमों में बदलाव कर दिया है. जो कि 15 दिसंबर से लागू होने जा रहा है. स्पीड लिमिट पता करके ही निकले यमुना एक्सप्रेसवे के सफर पर.
15 दिसंबर से नई स्पीड लिमिट
यमुना एक्सप्रेस वे पर रोजाना 35 लाख से भी ज्यादा वाहन दौड़ते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में इनकी संख्या कम हो जाती है. क्योंकि सर्दियों में खूब कोहरा होता है. ऐसे में गाड़ी चला कर ले जाना एक मुश्किल काम हो जाता है. विजिबिलिटी का भी काफी इशू रहता है. ऐसे में दुर्घटना होने की संख्या भी काफी बढ़ जाती है.
इसी को देखते हुए यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे से होकर जाने वाले वाहनों के लिए नई स्पीड तय कर दी गई है. अब हल्के वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तय की गई है तो वहीं भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तय की गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन जाने से कुछ घंटे पहले भी मिल सकती है कंफर्म सीट, जानें कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
नहीं किया नियमों का पालन तो लगेगा जुर्माना
बता दें अगर कोई भी वाहन एक एक्सप्रेसवे पर तय की गई स्पीड लिमिट से ज्यादा की स्पीड पर गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है. तो ऐसे में उसे वाहन चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा. अगर भारी वाहन चालक स्पीड लिमिट को तोड़ता है. तो उस पर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. तो वहीं हल्के वाहनों पर नियम तोड़ने के एवज में 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:किसानों को भी पेंशन देती है सरकार , जानें इसके लिए क्या करना जरूरी?
इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां यह गाड़ियां 11 थी अब इनकी संख्या 15 कर दी गई हैय तो साथ ही 6 एंबुलेंस, 6 क्रेन और 6 दमकल गाड़ियां भी एक्सप्रेसवे पर तैनात कर दी गई है. ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर तुरंत सहायता मुहैया करवाई जा सके.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है लाखों की चपत