Yamuna Expressway New Speed Limit: भारत के कई राज्यों में बहुत से एक्सप्रेसवे हैं. जिसके तहत लोग एक शहर से होकर दूसरे शहर आसानी से पहुंच पाते हैं. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने वाला यमुना एक्सप्रेसवे भारत का छठवां सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. यमुना एक्सप्रेस वे से रोजाना 35 हजार से भी ज्यादा वाहन गुजरते हैं. अगर आप भी यमुना एक्सप्रेसवे से सफर पर जाने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए हैं.
यमुना विकास प्राधिकरण ने अब यमुना एक्सप्रेसवे से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए स्पीड लिमिट घटा दी गई है. अगर अब कोई यमुना एक्सप्रेसवे से जाता है. तो उसे नई स्पीड लिमिट में रहकर ही गाड़ी चलानी होगा. अगर कोई इस नई स्पीड लिमिट से ज्यादा की स्पीड से गाड़ी चलाता है. तो फिर उसपर जुर्माना लगाया जाएगा. कितना होगा इसके लिए जुर्माना. चलिए आपको बताते हैं.
कोहरे की वजह से कम की गई स्पीड लिमिट
सर्दियों के मौसम में सड़कों पर खूब कोहरा हो जाता है. जिस वजह से सड़कों पर और खासतौर पर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. सर्दियों के मौसम में अक्सर आपको कोहरे की वजह से कई हादसे से भी होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इसी को देखते हुए यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है महिलाओं को 10000 रुपये, जानें आपको मिल सकते हैं या नहीं
नई स्पीड लिमिट के तहत अब हल्के वाहनों की अधिकतम स्पीड 80 किलो मीटर प्रति घंटा तक ही होगी. इसके अलावा भारी वाहनों की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा होगी. इस से ज्यादा तेज वाहन चलाने पर चालान किया जाएगा. बता दें यह नई स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से लागू होगी जो 25 फरवरी तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम
देना होगा इतना जुर्माना
यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले अब वाहन अगर नई स्पीड लिमिट को तोड़ते हैं. तो उन्हें जुर्माना देना होगा. नई स्पीड लिमिट के तहत अब अगर हल्के वाहन इस स्पीड लिमिट को तोड़ते हैं. तो फिर उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. तो इसके अलावा भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें सर्दियों के मौसम में कैमरे के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कैमरे भी इस बात को सुनिश्चित करेंगे की वाहन चालक तय लिमिट में ही गाड़ी चलाएं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में चोरी नहीं होगा गरीबों का राशन, राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम