Yamuna Expressway Toll Rate Increased: भारत में फिलहाल 24 एक्सप्रेस वे हैं. जो देश के अलग-अलग राज्यों में से होकर गुजरते हैं. इन सभी एक्सप्रेस वे से होकर जो वाहन जाता है. उसे टोल चुकाना होता है. भारत के बाकी एक्सप्रेस वे में से जो काफी चर्चाओं में रहता है. वह है नोएडा से आगरा यमुना एक्सप्रेस वे. यमुना एक्सप्रेस वे पर रोजाना 35,000 लोग आते जाते हैं.


तो वहीं वीकेंड पर यह आंकड़ा 50,000 तक हो जाता है. यमुना एक्सप्रेस वे से आने-जाने वाले लोगों को अब और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि अब यमुना एक्सप्रेस पर टोल टैक्स की रेट बढ़ा दी गई है. कितनी बढ़ाई गई है एक्सप्रेस वे पर टोल की रेट. और अब तक कुल कितनी बढ़ोतरी हो चुकी है इसमें. चलिए आपको बताते हैं. 


कितने बढ़े टोल के दाम


हाल ही में यमुना प्राधिकरण की यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की तरह को बढ़ाने को लेकर मीटिंग हुई. जिसमें तय किया गया कि अब एक्सप्रेसवे में टोल टैक्स की दरों को बढ़ा दिया जाएगा. टोल टैक्स की दरों में 4% इजाफा हुआ है. पहले जहां दो पहिया वाहनों की रेट 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर थी. तो वहीं अब नई दरें 1.50 हो जाएंगी. जीप और कार की 2.70 थी तो वहीं 2.95 हो जाएंगी. हल्के व्यावसायिक वाहन की दर 4.35 थी तो वहीं अब 4.70 रुपए हो जाएगी. बस और ट्रक के लिए प्रति किलोमीटर 8.95 रुपये थी वह अब 9.35 हो जाएगी. भारी निर्माण वाहन के लिए जो दर 12.90 थी वह आप 13.35 हो जाएगी और ओवर साइज वाहन के लिए पहले जो रेट 17.60 थी अब 18.1 हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: IRCTC के साथ मात्र इतने रुपए में घूमें गुजरात, खाने, रहने और घूमने के साथ मिलेंगी शाही सुविधाएं


ऐसे समझें कैलकुलेशन


1 अक्टूबर से टोल टैक्स की नई तरह लागू होने के बाद आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार से जाते हैं तो आपको 270 रुपए देने पड़ते थे वहीं अब आपको 295 देने होंगे. तो जहां बसों को 895 देने होते थे. तो उन्हें अब 935 रुपए देने होंगे, ओवरसाइज वाहनों को टोल टैक्स पहले 1760 रुपए देना होता था उन्हें अब 1835 देना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें: कितना होता है एयरट्रेन का किराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर किन लोगों को मिलेगी इसकी सुविधा


अबतक इतने बढ़े दाम


साल 2012 में यमुना एक्सप्रेस पर परिचालन शुरू हुआ था. तब कार के लिए 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाने होते थे. इसके अलावा बस और ट्रकों को 6.60 रुपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से चुकाने पड़ते थे. तो वहीं भारी वाहनों को 10.10 रुपये चुकाने होते थे. इसके बाद साल 2014 में कार के लिए 2.10 से 2.50 रुपए हुए. बस और ट्रकों को 6.60 रुपये से 7.5 रुपये हुए.भारी वाहनों के लिए 10.10  से 12.05 हुई. साल 2022 में फिर इनमें बढ़ोतरी हुई जिसनेकार की रेट 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से 2.65 रुपए हो गई थी. बस और ट्रक की रेट 7.5 से 8.45 हो गई थी भारी निर्माण वाहनों के लिए 12.05 से 12.90 प्रति किलोमीटर रुपए हो गई थी ओवर सीज वाहनों के लिए 15.55 से 18.80 किलोमीटर हो गई थी. 


यह भी पढ़ें:  Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें