Traffic Rules: सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए हर देश में कुछ ना कुछ नियम कानून कायदे तय होते हैं. रोड एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से भारत में भी इसके लिए बहुत सारे नियम बनाए गए हैं. सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त नियमों की अनदेखी के कारण अक्सर बहुत सारे हादसे हो जाते हैं. साल 2023 में भी सड़क दुर्घटना के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सड़क पर चलने के लिए सड़क सुरक्षा नियम बनाए गए हैं. जिनमें में ट्रैफिक रूल्स भी शामिल है. ट्रैफिक रूल्स के अनुसार आपको किस बत्ती पर गाड़ी को रोकना है और कैसे चलना है इस बात का पता होना चाहिए. लाल बत्ती पर जहां गाड़ी को रोकना होता है तो वहीं पीली बत्ती पर भी गाड़ी को रोकना चाहिए. नहीं तो चालान हो सकता है. 


पीली बत्ती पर चालान हो सकता है


ट्रैफिक नियमों को लेकर लगभग सबको पूरी जानकारी होती है. कौन सी बत्ती पर गाड़ी का रोकना है कहां चलना है यह सब को पता होता है. लेकिन पीली बत्ती को लेकर लोगों के दिमाग में थोड़ी बहुत कन्फ्यूजन अभी भी है. पीली बत्ती क्या करना चाहिए क्या गाड़ी को तेज रफ्तार से लेकिन निकल जाना चाहिए या फिर गाड़ी को बिल्कुल रोक लेना चाहिए. तो चलिए हम बताते हैं.  


दरअसल पीली बत्ती इसलिए होती है ताकि आपको लाल बत्ती होने पर अचानक से गाड़ी ना रोकनी पड़े. पीली बत्ती देखने के बाद आप समझ जाए कि अब आपको लाल बत्ती पर गाड़ी रखती है इसीलिए आप पहले ही गाड़ी को धीमा कर लें. लेकिन अगर आपने पीली बत्ती पर गाड़ी को धीमा नहीं किया और आप गाड़ी आगे ले गए और आपने सिग्नल पार कर दिया. इस बीच लाल बत्ती हो गई तो फिर आपका चालान कट सकता है.


हो सकता है 5000 तक का चालान


 ट्रैफिक नियमों का पालन सड़क पर चलने वाले सभी वाहन चालकों को करना होता है. अगर पीली लाइट पर बार गाड़ी को धीमा नहीं करते है.  लाल बत्ती है और आप उसे जंप कर जाते हैं. तो फिर आपको चालान देना पड़ता है. इसके लिए हजार रुपए से ₹5000 तक का चालान हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कर सकते हैं शिकायत