IRCTC: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है और एशिया में यह पहले स्थान पर है. रोजाना तकरीबन ढाई करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. आज के दौर में जहां हर चीज ऑनलाइन हो गई है. तो वहीं भारतीय रेलवे भी अब बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया करवाता है. इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी देखरेख करता है. ऑनलाइन टिकट भी बुक आईआरसीटीसी के जरिए ही होती है. लेकिन कल यानी 9 मार्च की देर रात आईआरसीटीसी की साइट घंटो बंद रही. जिसके चलते हजारों लोग टिकट बुक नहीं कर पाए. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या रहा कारण. 


लगभग 3 घंटे बंद रही साइट


आईआरसीटीसी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी आईआरसीटीसी ऐप के जरिए टिकट बुक करने वाले लोगों को कल बड़ी ही दिक्कत का सामना करना पड़ा. रात 12:20 से लेकर सुबह 3:15 बजे तक आईआरसीटीसी की साइट बंद रही. जिसके चलते आईआरसीटीसी की सेवाएं लोग इस्तेमाल नहीं कर सके. इसके पीछे आईआरसीटीसी ने टेक्निकल मेंटेनेंस का हवाला दिया. साइट पर जिसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. जिसमें लिखा था. मेंटेनेंस के चलते दिल्ली नोड के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक अवेलेबल नहीं होगा. 


रोजाना बंद होती है साइट


आईआरसीटीसी की साइट रोजाना लगभग एक घंटे के लिए बंद की जाती है. दरअसल टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते ऐसा किया जाता है. रोज रात 11:30 से लेकर 12:30 बजे तक के दरमियान साइट डाउन रहती है. इस दौरान भारतीय रेलवे अपने टिकटिंग और सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफार्म को ठीक करता है. उसमें टेक्निकल फॉल्ट को देखा है. या उससे जुड़ी और भी समस्या इसी वक्त ठीक की जाती है. 


यह भी पढ़ें:


क्या है महतारी वंदन योजना, जिसकी पहली किस्त इन महिलाओं के खाते में आज जाएगी


क्या आम आदमी भी कर सकता है असली और नकली दवा की पहचान? आसान तरीकों से जानें हर बात