International Yoga Day 2024: स्वस्थ शरीर सभी की पहली प्राथमिकता होती है. अगर आपका शरीर स्वस्थ रहता है तो आप कोई भी काम कर सकते हैं. इसीलिए लोग अपने आप को फिट रखने के लिए अपनी बॉडी को हेल्दी रखने के लिए बहुत सी तरकीबें अपनाते हैं. लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं. ट्रेडमिल पर घंटों दौड़ते हैं. वेट्स उठाते है और भी अलग-अलग एक्सरसाइज करते हैं.
लेकिन अब लोगों के बीच योगा का भी क्रेज बहुत बढ़ा है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हों या फिर आम आदमी सभी लोग योग को खूब तवज्जो देते हैं. कुछ लोग घर पर ही योगा कर लेते हैं. तो वहीं कई लोग योगा को बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से करते हैं. इसके लिए वह योगा क्लासेस भी ज्वाइन करते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ बातें बताते हैं. जो योगा क्लास ज्वाइन करने से पहले आपके लिए जानना जरूरी है.
योगा क्लास की फीस कर लें चेक
अगर कोई भी प्रोफेशनल्स से योगा सीखता है. तो फिर उसे उसके लिए अच्छी फीस देनी होती है. भारत के बड़े शहरों में और छोटे शहरों में अब योगा क्लासेस चलाए जाते हैं. आपके लिए कौन सा योगा क्लास बेहतर है. यह पता करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. योगा क्लास में जो योगा ट्रेनर होता है वह अपनी अपनी एक्सपर्टीज और एक्सपीरियंस के हिसाब से चार्ज करता है. योगा क्लास में ज्वाइन कर रहे हैं.
तो आपको भारी भरकम चुकानी पड़ सकती है. वहीं आप किसी नए शुरू हुए योगा इंस्टिट्यूट में जा रहे हैं. तो वहां आपको थोड़े कम पैसे देने होते हैं. सामान्य तौर पर योगा ट्रेनर्स आपको नॉर्मल योगा ही सिखाते हैं. लेकिन कुछ ट्रेनर अलग तरह की ट्रेनिंग देते हैं. उसी हिसाब से फीस कम ज्यादा होती है. आप दो-तीन योगा क्लासेस में जाकर अच्छे से चेक करने के बाद अपनी जरूरूत के मुताबिक ही क्लास ज्वाॅइन करें.
फैसेलिटीज और डिस्टेंस भी देखें
योगा करने के लिए योगा क्लास का एटमॉस्फेयर अच्छा होना चाहिए. वहां मिलने वाली फैसेलिटीज भी अच्छी होनी चाहिए. वहां पर कौन-कौन सी चीजें सिखाई जाती है. किस तरह के योगासन सिखाए जाते हैं. यह बातें भी जानना जरूरी होता है. अलग-अलग क्लासेस में अलग-अलग फैसेलिटीज मिलती है.
इसीलिए पहले कंपेयर कर लें तभी कोई क्लास ज्वाइन करें. इसके साथ ही योगा क्लास ऐसे देखें जो आपके घर से ज्यादा दूरी पर न हों. बता दें आप चाहें तो ऑनलाइन भी क्लासेस अटैंड कर सकते हैं. बहुत से ट्रेनर आपको यह फैसेलिटी देते हैं.
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड नहीं होने पर रुक जाएंगे बहुत से काम, जानिए खो जाने पर कैसे बनवा सकते हैं दोबारा