AC Self Service: गर्मियों का मौसम आ चुका है. और ऐसे में लोगों का बिना एसी कूलर के रहना काफी मुश्किल हो गया है. एसी की ठंडी हवा गर्मी में खूब राहत देती. कई लोगों के यहां एसी पहले से ही लगा हुआ होता है. सर्दियों के मौसम में जिसे बंद कर दिया जाता है. लेकिन जैसे ही गर्मी आती है फिर से उसे इस्तेमाल में लाया जाता है. 


तो उसकी सर्विस करवानी पड़ती है. कई बार देखा गया है कि लोग बिना सर्विस करवाए ही एसी चलाते हैं. क्या बिना सर्विस के एसी चलाना चाहिए. इससे नुकसान तो नहीं होगा. क्या एसी सर्विस सिर्फ टेक्नीशियन ही कर सकते हैं?  क्या कोई खुद भी अपनी एसी की सर्विस कर सकता है? चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 


खुद भी कर सकते हैं एसी की सर्विस


एसी की सर्विस के लिए किसी रॉकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं किया जाता. कहने का मतलब है कि एसी की सर्विस करना है इतना मुश्किल काम नहीं होता. आप चाहें तो घर में खुद ही अपनी एसी की सर्विस कर सकते हैं. एसी की सर्विस करने के लिए सबसे पहले आपको एसी का पावर प्लग हटाना होगा. जिससे एसी में बिजली की सप्लाई रुक जाए. इसके बाद आप उसके कवर और फिल्टर को हटाएं. 


फिर किसी सूखे कपड़े से उसके ऊपर मौजूद जो धूल या गंदगी है उसे साफ करें. इसके बाद आप पानी से उसे साफ कर सकते हैं. तो वहीं ब्रश का इस्तेमाल करके आप पतली जगह पर जहां हाथ न पहुंच पाए वहां सफाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बाहर की यूनिट को भी पाइप के द्वारा पानी से साफ कर सकते हैं. 


बिना  सर्विस के चलाएंगे तो जल्दी खराब हो जाएगी


अगर आप किसी गंदे कपड़े को लगातार पहनते रहेंगे तो बहुत जल्दी फट जाएगा. इसी प्रकार अगर आप बिना सर्विस के एसी को चलाएंगे तो वह जल्दी खराब हो जाएगी. खराब होने से पहले आपकी एसी कूलिंग कम करने लगेगी.  इसके साथ ही एसी में अगर गंदगी जमा होती रहेगी. 


तो फिर एसी को रूम ठंडा करने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा. जिससे उस पर दबाव ज्यादा पड़ेगा और इन सब चीजों से आपका बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा. कुल मिलाकर कहें तो साल में एक से दो बार एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: मुफ्त इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं भी देती है सरकार, जानें कैसे मिलती है ये सुविधा