Second Hand Car Market in Delhi: कार आजकल जिंदगी की आम जरूरत का हिस्सा बन चुकी है. पहले जहां कार खरीदना किसी का सपना हुआ करता था. तो अब भाग दौड़ भरी जिंदगी में यह लोगों की जरूरत बन चुकी है.  अगर किसी को शोरूम से नई कार खरीदनी होती है. कौन है काफी जेब ढीली करनी पड़ती है. लेकिन अगर लोगों का कम बजट है तो भी वह बड़ी कार खरीद सकते हैं. इसके लिए दिल्ली में सेकंड हैंड कर खरीदने के बहुत सारे मार्केट. चलिए जानते हैं दिल्ली में आप कहां-कहां सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं.  


दिल्ली में इन जगहों से खरीदें सेकंड हैंड कार


कार अब लगभग हर घर की जरूरत का हिस्सा बन चुकी है. इसलिए खूब सारे लोग कार खरीद रहे हैं. लेकिन अगर किसी के पास नई कार खरीदने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है. तो ऐसे में लोग सेकंड हैंड कार खरीद ले रहे हैं. इसके लिए दिल्ली में बहुत सारी मार्केट मौजूद हैं. दिल्ली में सरोजिनी नगर, करोल बाग, रोहिणी, पीतमपुरा, मयूर विहार, दिलशाद गार्डन, वजीराबाद रोड, महिपालपुर, भौपुरा रोड यह सब सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए बेहतरीन बाजार है. जहां लोगों को ठीक-ठाक कीमत पर सेकंड हैंड कार मिल जाती है. 


10 लाख की कार 3 लाख में खरीदें


सेकंड हैंड कार खरीदने में लोगों के काफी पैसे बच जाते हैं. जहां नए शोरूम से अगर कोई कार 10 लाख में पड़ती है. तो वहीं  सेकंड हैंड कार मार्केट में यह कार तकरीबन दो-तीन लाख रुपए में मिल जाती है. तो वहीं 6 लाख की कीमत वाली कार सेकंड हैंड कार बाजार में  50 से 60 हजार के बीच मिल जाती है. इन बाजारों में स्विफ्ट, i10, बलेनो इन कारों की खूब डिमांड रहती है. अगर आप इन मार्केट में कार खरीद रहे हैं. तो आपको अच्छे से मोलभाव कर लेना सीखना चाहिए. नहीं तो आप ठगे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो फिर इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए डाल सकते हैं वोट