कहां की जा सकती है पेट्रोल पंप वाले की शिकायत, कम फ्यूल देने का शक है तो ये काम करें
पेट्रोल पंप पर ईंधन की गड़बड़ी करने की शिकायत करने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने दी है आपको ऑनलाइन सुविधा.
Petrol Pump: अक्सर लोग पेट्रोल पंप पर बड़े ही ध्यान से पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं. लोग या सुनिश्चित करते हैं कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी उनकी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल डालते वक्त कोई धांधली ना कर दे. लेकिन कई बार ऐसा करते हुए पेट्रोल कर्मचारी पकड़े जाते हैं. पर जब उनकी शिकायत की जाती है तब उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
पेट्रोल पंप प्रशासन भी आप की बात को नजरअंदाज कर देता है. ऐसे में आपको निराश नहीं होना चाहिए. क्योंकि सरकार ने आपके लिए पूरा बंदोबस्त किया है. अब आप के साथ पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की ज्यादती होती है या धांधली होती है. तो उसकी शिकायत आप सरकार के दिए गए पोर्टल पर कर सकते हैं.
ऑनलाइन शिकायत करें दर्ज
पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की धांधली को लेकर अगर आपको शक होता है. तो फिर आप प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://pgportal.gov.in पर जाना होगा जहां जाकर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं .
इसके साथ ही आप भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भी यह शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद संबंधित पेट्रोल पंप के मालिक पर कार्रवाई भी की जा सकती है. इसमें जमाने से लेकर लाइसेंस रद्द होने तक की सजा दी जा सकती है.
इन नंबरों पर भी कर कते हैं शिकायत
भारत में कई सारी कंपनियां है जो पेट्रोल पंप संचालित करती हैं. अगर किसी संबंधित पेट्रोल पंप में आपको शिकायत दर्ज करनी है. तो उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप और एचपी पेट्रोल पंप की शिकायत 1800-2333-555 नंबर पर की जा सकती हैं. तो वहीं रिलायंस के पेट्रोल पंप की शिकायत के लिए आप 1800-891-9023 नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन कंपनियों के ऑनलाइन वेबसाइट पर भी कंप्लेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सोना खरीदने या बेचने से पहले समझ लीजिए मेकिंग चार्ज के नियम, वर्ना ठगकर घर आएंगे