Voter Slip: भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव शुरू हो चुके हैं. चुनाव सात चरणों में पूरे होने हैं. जिनका पहला चरण 19 अप्रैल 2024 को हुआ था जिसमें 102 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए थे. तो वहीं दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 को होगा. जिसमें 13 राज्यों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए किसी भी मतदाता के पास वोटर स्लिप को होना बहुत जरूरी होता है.
वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद ही मतदाताओं को वोटर स्लिप जारी की जाती है. लेकिन कई मौके पर वोटर स्लिप मतदाताओं के पास नहीं पहुंच पाती. अगर आपके पास भी मतदान के लिए अब तक वोटर स्लिप नहीं आई है. तो आप घर बैठे ही उसे डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
वोटर हेल्पलाइन ऐप से ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप की वोटर स्लिप आपके पास अब तक नहीं पहुंची है. तो आप वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के एप स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करनी है. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड के सहारे लॉगिन करना है. अगर आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल यानी एनवीएसपी में रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आपको रजिस्टर्ड करना होगा.
जब आप लॉगिन करते हैं तो आपको 'सर्च योर नेम इन इलेक्टोरल रोल' के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने सर्च करने के लिए चार ऑप्शन आ जाएंगे. जिसमें 'सर्च बाई मोबाइल', सर्च बाई बार/क्यू आर कोड, सर्च बाई डिटेल्स या फिर सर्च बाई EPIC नंबर दिया गया होगा. इनमें से कोई भी जानकारी भरकर आपको सर्च पर क्लिक करना होगा. आपके सामने वोटर स्लिप आ जाएगी. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से डाउनलोड करें
वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आपको इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने सर्च करने के लिए चार ऑप्शन आ जाएंगे.
जिसमें सर्च बाई EPIC नंबर, सर्च बाई मोबाइल और सर्च बाई डिटेल्स दिया गया होगा. इनमें से कोई भी जानकारी भरकर और कैप्चा दर्ज करके आपको सर्च पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा. जिसमें एक्शन पर क्लिक कर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड, ऐसे घर बैठे चल जाएगा पता