Gas Cylinder Booking Process: एक जमाना था जब भारत में मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया जाता था. लेकिन अब आधुनिकता के साथ-साथ लगभग हर घर में गैस चूल्हा आ गया है. अब सभी इसी पर खाना बनाते हैं. जिसके लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. लेकिन कभी-कभी गैस का सिलेंडर ऐसे वक्त पर खत्म हो जाता है. जब घर में दूसरा सिलेंडर मौजूद नहीं होता. तो सामान्य तौर पर लोग ऐसे में अपने पड़ोसियों से सिलेंडर उधार ले लेते हैं. लेकिन आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपका सिलेंडर खत्म हो गया है. तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कीजिए और कुछ ही घंटे में आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा.
आधे घंटे में घर बैठे पहुंचेगा सिलेंडर
आप जिस एजेंसी से गैस के कनेक्शन लेते हैं. वही एजेंसी आपके घर सिलेंडर पहुंचाती है. इसके लिए आप चाहे तो एजेंसी जाकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. नहीं तो आप घर बैठे ही सिलेंडर मंगवा सकते हैं. उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इस इस नंबर 7588888824 को सेव करना होगा. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यानी वह मोबाइल नंबर जो आपने गैस एजेंसी के साथ कनेक्शन लेते वक्त रजिस्टर्ड करवाया था. इस नंबर पर व्हाट्सएप पर Hi लिखकर भेजना होगा. इसके साथ ही आपके सामने कई सारे ऑप्शंस खुल जाएंगे. उसमें एक ऑप्शन बुकिंग का भी होगा. बस आपने यही से बुकिंग कर देनी है. इसके बाद गैस एजेंसी के पास आपकी बुकिंग पहुंच जाएगी और सिलेंडर जल्द से जल्द आपके घर पहुंच जाएगा.
अनरजिस्टर्ड नंबर से भी कर सकते हैं बुक
अगर आपका नंबर एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड नहीं है. तब भी आप इस प्रक्रिया के तहत अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं. उसके लिए आपको REFILL#<17 अंको की कंज्यूमर आईडी> यह लिखकर भेजना होगा. इस नंबर के जरिए आप अपने बुक किए गए सिलेंडर की स्थिति भी जान सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. जिनमें यूपीआई एप्स भी शामिल है. सामान्य तौर पर बुकिंग के कुछ ही घंटे में सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाता है. कई मौकों पर आधे घंटे में भी सिलेंडर डिलीवर हो जाता है. लेकिन अगर आपका घर गैस एजेंसी से दूर है तो उसमें थोड़ा समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगी आपकी कार, सीधे अकाउंट से कटेगा टैक्स- ऐसे काम करेगा सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम