घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड, चुनाव से पहले निपटा लें ये काम
भारत में आम चुनाव होने वाले हैं. 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोग वोट कर सकते हैं. अगर आप 18 साल से ऊपर हो चुके हैं और आपका वोटर कार्ड अब तक नहीं बना है. तो आप ऑनलाइन भी वोटर कार्ड बनवा सकते हैं
![घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड, चुनाव से पहले निपटा लें ये काम you can get your Voter ID card at home know the complete process घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड, चुनाव से पहले निपटा लें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/07bb4f9e6213cadabec567e5fcbd6c581706188117908907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में किसी काम को करवाने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. चाहे आप किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हो या फिर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हो. या फिर आप किसी किसी संस्थान में दाखिला ले रहे हो. आपको बहुत सारे दस्तावेज दिखाने होते हैं. इन्हीं में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है वोटर कार्ड. क्योंकि अब भारत में आम चुनाव भी होने वाले हैं. तो ऐसे में वोटर कार्ड का होना बेहद जरूरी होता है. तभी आप वोट कर पाएंगे. अगर अब तक नहीं बनवाया है आपने अपना वोटर कार्ड. तो आप इसे ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया.
घर बैठे बनवाएं वोटर कार्ड
इस साल भारत में आम चुनाव होने वाले हैं. 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोग वोट कर सकते हैं. अगर आप 18 साल से ऊपर हो चुके हैं और आपका वोटर कार्ड अब तक नहीं बना है. तो आप ऑनलाइन भी वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. वोटर कार्ड सामान्य तौर पर बीएलओ द्वारा बनाया जाता है. लेकिन अब सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी कर दी है.
इस प्रक्रिया को करें फाॅलो
घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाना पड़ेगा. फिर वोटर सर्विसेस पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको नया अकाउंट बनाना होगा. उसके लिए आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ओटीपी भरने के बाद आपको पासवर्ड बनाना होगा. जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
इसके बाद आपको लाॅगिन करना होगा न्यू अकाउंट से इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी. नाम,पता, जेंडर अगर घर में और किसी का वोटर कार्ड है तो उसकी डिटेल्स.
यह दस्तावेज करने होंगे अपलोड
इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे. जिनमें आपका फोटो, ऐज प्रूफ के लिए कोई डाॅक्यूमेंट जैसे आधार, पैन और अन्य. यह अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक ट्रेकिंग नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप इसका स्टेट्स चेक कर सकते हैं. 7 से 30 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर आपका वोटर आई डी कार्ड पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: Driving License Rules: ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना इस उम्र के बाद होता है मुश्किल, वैलिडिटी भी हो जाती है कम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)