Train Ticket Transfer Rules: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे में रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं. जो कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या के बराबर है. आमतौर पर लोग ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले रिजर्वेशन करवा लेते हैं. क्योंकि उस सफर आसान हो जाता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सफर के पहले आप किसी कारण के चलते यात्रा नहीं कर पा रहे. तो ऐसे में आप अपनी टिकट को किसी और के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं. क्या है उसके लिए प्रक्रिया आईए जानते हैं.
इस तरह करें टिकट ट्रांसफर
कंफर्म टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए आपको एक प्रक्रिया के तहत गुजरना पड़ता है. अगर आपने कंफर्म टिकट करवा ली है. तो फिर आपको उसका प्रिंट आउट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होता है. उसके बाद आपको अपना पहचान पत्र और जिस शख्स के नाम पर टिकट ट्रांसफर करवानी है. उसकी पहचान पत्र जमा करना होगा. और साथ में एक आवेदन भी लिख कर देना होगा. जिसमें आप यह बताएंगे कि आपका उस व्यक्ति से आपका क्या संबंध है.
इसके बाद आपको टिकट की प्रिंटआउट और एप्लीकेशन फॉर्म टिकट काउंटर के रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करना होगा. जांच के बाद आपकी टिकट आपके संबंधित पारिवारिक व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी जाएगी. बता दें कि यह टिकट आप किसी भी दोस्त या अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं कर सकते. रेलवे के नियमों के अनुसार यह सिर्फ आपके परिवार वालों को ही ट्रांसफर की जा सकती है.
24 घंटे पहले करना होगा सूचित
अगर आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए आपको 24 घंटे पहले ही इसकी जानकारी देनी होगी. तब जाकर ही टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी. अन्यथा आपकी टिकट बेकार चली जाएगी. उस पर आप भी यात्रा नहीं करेंगे और कोई न व्यक्ति भी यात्रा नहीं कर पाएगा. इसलिए अगर आप इस तरह की सिचुएशन में आते हैं तो 24 घंटे पहले ही टिकट काउंटर जाकर यह करवा लें.
यह भी पढ़ें: मुफ्त का ज्ञान देने के लिए भी सरकार देगी 5 लाख रुपये, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप