(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में कौन सी एयरलाइन देती है सबसे सस्ता टिकट, इतने में हो जाता है हवाई सफर
भारत में कुछ एयरलाइंस ऐसी है जिनका किराया आसमान को छूता है. तो वहीं कुछ एयरलाइंस ऐसी भी हैं जो की काफी सस्ती दरों में टिकट मुहैया कराती हैं. आईए जानते हैं भारत में कौन सी एयरलाइन है सबसे सस्ती.
दुनिया में किसी को भी अगर सफ़र करना है तो उसके कई तरीके होते हैं. ट्रेन से हवाई जहाज से गाड़ियों से लेकिन अगर दूरी ज्यादा है तो लोग हवाई जहाज से ही सफर करना पसंद करते हैं. भारत में कई सारी एयरलाइंस है. जिनके जरिए हवाई सफर तय किया जा सकता है. लेकिन इनमें कुछ एयरलाइंस ऐसी है जिनका किराया आसमान को छूता है. तो वहीं कुछ एयरलाइंस ऐसी भी हैं. जो कि काफी सस्ती दरों में टिकट मुहैया कराती हैं. आईए जानते हैं भारत में कौन सी एयरलाइन सबसे सस्ती टिकट देती है.
इंडिगो देती है सबसे सस्ती टिकट
भारत में वर्तमान में बहुत सारी एयरलाइंस ऑपरेट कर रही हैं. मुख्य एयरलाइंस की बात की जाए तो तकरीबन आठ ऐसी एयरलाइंस है जो भारत में अपनी सेवाएं दे रही हैं. जिनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर, गो एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी एयरलाइंस मौजूद है. इनमें सबसे सस्ती टिकट की बात की जाए तो इंडिगो एयरलाइंस का नाम आता है. भारत में अधिकतर लोग पैसे बचाने के लिए इसी एयरलाइन से सफर करना पसंद करते हैं. इंडिगो को भारत की सबसे कम दर पर टिकट देने वाली एयरलाइन माना जाता है.
साल 2006 में हुई थी शुरूआत
साल 2006 में इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा इंडिगो एयरलाइन शुरू की गई थी. देखते ही देखते इंडिगो ने पूरे भारत में और बाहर विदेशों में भी अपनी फ्लाइट सेवाएं देनी शुरू कर दी. इंडिगो एयरलाइन भारत में सबसे सस्ती टिकट मुहैया कराती है. विदेश से आने वाले नागरिक भी भारत घूमने के लिए इंडिगो एयरलाइन में ही सफर करना पसंद करते हैं. इसके साथ ही गो फर्स्ट और स्पाइसजेट एयरलाइन भी भारत में सस्ती टिकट देती हैं.
यह भी पढ़ें- Cheap Flight Ticket: फ्यूल चार्ज खत्म होने के बाद कितना सस्ता होगा इंडिगो का सफर, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत