Vacation Loan: सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ, ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ. ये शेर शायर ख़्वाजा मीर दर्द ने कहा था. इसके माध्यम से वह लोगों को घूमने के लिए प्रेरित कर रहे थे. घूमना सबको चाहिए राउंड-राउंड घूमने वाला घूमना नहीं. बल्कि नये शहर, नई जगह घूमने जाना चाहिए. लेकिन घूमने के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती है. और आजकल की इस खर्चीली ज़िंदगी में लोगों के पास पैसे बच नहीं पाते. लेकिन घूमना भी तो ज़रूरी है न. इसीलिए घूमने के लिए लोग अब लोन लेके जा रहे हैं. कैसे आप भी जा सकते हैं. लोन लेकर घूमने आइये जानते हैं.
लोन लेकर जा सकते हैं घूमने
अगर किसी को घूमने जाना है और उसके पास पैसे नहीं है. तो भी वह घूमने जा सकता है. आप कहेंगे ऐसा कैसे मुमकिन है. तो हम बताते हैं. दरअसल आप इसके लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन का मतलब होता है व्यक्तिगत लोन जो आप किसी भी काम के लिए खर्च कर सकते हैं. अगर बहुत समय से आप कोई घूमने की ट्रिप बना रहे हैं परिवार के साथ तो उसके लिए आप जरूरl अनुसार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और अपनी ड्रीम ट्रिप को पूरा कर सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के लिए किसी को भी ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं होती. सभी सेंट्रलाइज्ड बैंक लोगों को ठीक-ठाक सिविल पर पर्सनल लोन दे देती हैं.
2023 में लोगों ने खूब वेकेशन लोन लिया
साल 2023 में एक सर्वे हुआ था. जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ था. ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म पैसा बाजार द्वारा किए गए सर्वे में यह पता चला की पर्सनल लोन लेने वाले हर पांचवें व्यक्ति का कारण घूमना था. 2023 की पहली तिमाही में जहां लोन लेने वालों में 16% लोगों ने ट्रैवल के लिए लोन लिया था. तो वहीं दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 24 फीसदी पहुंच गया था. लोन लेने वाले में सबसे ज्यादा संख्या सैलरीड क्लास के लोगों की थी.
यह भी पढ़ें: सभी राशन कार्डधारक को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, इस राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा