UPI के जरिए ATM से कर पाएंगे अकाउंट में पैसे जमा, क्या है RBI की नई स्कीम
Cash Deposit Through UPI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने लोगों की जरूरत के लिए अब नई कैश डिपॉजिट प्रणाली लागू करने के बारे में ऐलान किया है. जिसमें लोग यूपीआई से पैसे जमा कर सकेंगे.
![UPI के जरिए ATM से कर पाएंगे अकाउंट में पैसे जमा, क्या है RBI की नई स्कीम You will be able to deposit money in your account from ATM through UPI know the new scheme of RBI UPI के जरिए ATM से कर पाएंगे अकाउंट में पैसे जमा, क्या है RBI की नई स्कीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/e63840dd0060a21707e5f7d063a0de271712400329513907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cash Deposit Through UPI: पहले लोगों को बैंक से जुड़ा कोई काम करना होता था. तो उन्हें बैंक जाना पड़ता था. फिर चाहे वह पैसे निकालने का काम होता था. या पैसा जमा करने का या फिर कुछ और. पहले इन कामों के लिए बैंकों में भीड़ लगा करती था. लेकिन अब इनमें से कई सारे कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती. घर बैठे ही कई काम पूरे हो जाते हैं. तो वहीं पैसे निकालने के लिए भी अब एटीएम है.
जिसकी मदद से लोग घर के नजदीक से ही पैसे भी निकाल लेते हैं. लेकिन अगर पैसे जमा करने की बात हो तो फिर. आज भी लोगों को इसके लिए बैंक जाना पड़ता है. हालांकि उसमें सहूलियत यह हो गई है कि अब कैश डिपाॅजिट मशीने लगी होती हैं. तो आराम से पैसे जमा कर दिए जाते थे. लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यूपीआई के जरिए पैसे जमा करने की नई योजना ला रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
UPI के जरिए ATM से पैसे जमा
यूपीआई के आने के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट की क्रांति आ गई है. अब बहुत से लोग लगभग अपने सारे पेमेंट इसी के माध्यम से करते हैं. तो वहीं अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यूपीआई के जरिए अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए एक योजना लाने का ऐलान किया है. लोग अब यूपीआई के तहत कैश डिपॉजिट मशीन से अब अकाउंट में पैसे जमा कर पाएंगे. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में बताते हुए इस बारे में जानकारी दी.
जल्द जारी की जाएंगी गाइडलाइन
फिलहाल लोग बैंक में डिपॉजिट पर्ची भरकर उसमें अकाउंट लिखकर कैश डिपॉजिट करते हैं. या फिर वह कैश डिपॉजिट मशीन से कार्ड के जरिए कैश डिपॉजिट करते हैं. लेकिन आरबीआई इस नई पॉलिसी के तहत लोगों को और सहूलियत होगी. यूपीआई का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है.
जहां फिलहाल यूपीआई का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए होता है. तो वहीं अब यूपीआई के इस्तेमाल से लोग अकाउंट में पैसे भी जमा कर सकेंगे. शशिकांत दास ने बताया कि कैश डिपॉजिट मशीन से यूपीआई द्वारा खाते में पैसा जमा करने के लिए जल्द गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: घर में 1.5 टन की एसी चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए होते हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)