रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, इन सरकारी योजनाओं में आज ही करें निवेश
Retirement Pension Schemes: आज हम आपको ऐसी ही कुछ स्कीमों के बारें में बताएंगे. जिनसे रिटायरमेंट के बाद आपको घर बैठे ही हर महीने इतनी रकम मिलती रहेगी. आप आसानी से अपनी खर्च चला पाएंगे.
![रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, इन सरकारी योजनाओं में आज ही करें निवेश You will get pension every month after retirement if you invest in these government schemes know the details रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, इन सरकारी योजनाओं में आज ही करें निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/3cd1052711a06419844f9b41be0f9c421713478544224907_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Retirement Pension Schemes: दूसरों पर निर्भर होकर जिंदगी बिताना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसलिए लोग नौकरी करते वक्त ही अपने रिटायरमेंट प्लान तैयार कर लेते हैं. भविष्य के लिए बचत करने के लिए बहुत सी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.
जिनमें इनवेस्ट कर के आसानी से रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन प्राप्त की जा सकती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ स्कीमों के बारें में बताएंगे. जिनसे रिटायरमेंट के बाद आपको घर बैठे ही हर महीने इतनी रकम मिलती रहेगी. आप आसानी से अपनी खर्च चला पाएंगे. चलिए जानते हैं इन स्कीमों के बारे में.
नेशनल पेंशन सिस्टम
रिटायरमेंट के लिए लोगों को पहले से ही योजनाएं बनानी होती है. किस तरह उनके आगे की जिंदगी बसर होगी. ऐसे में अगर हर महीने पेंशन मिले तो इससे अच्छा और क्या ही है. इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में इनवेस्ट करना अच्छा साबित हो सकता है.
इस स्कीम में आपको मंथली निवेश करना होता है. फिरर 60 साल के बाद एनपीएस फंड से 60 फीसदी रकम एक साथ मिलती है. बाकी की 40 फीसदी पेंशन के तौर पर दी जाती है. पहले इस स्कीम का फायदा सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही दिया जाता था. लेकिन अब इसका लाभ प्राइवेट कर्मचारी भी ले सकते हैं.
अटल पेंशन योजना
केंद्र सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने मिडिल क्लास लोग और गरीब लोगों को देखते हुए इस स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम में मंथली इन्वेस्ट किया जाता है. 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई व्यक्ति जिसकी में इन्वेस्ट कर सकता है. 60 साल की उम्र को बाद स्कीम मेच्योर हो जाती है. लाभार्थी को 60 साल के होने के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक मंथली पेंशन के तौर पर मिलते हैं.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा प्लान है. जिस स्कीम के तहत इसमें निवेश करने पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है. रिटायरमेंट के बाद जो पैसा एकमुश्त मिलता है वह इस स्कीम में इनवेस्ट किया जा सकता है. प
हले इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख थी. जिसे बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. इस पर सालाना 8 फीसदी ब्याज मिलता है. इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है. लेकिन 5 साल के बाद इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: घर में लगा कूलर नहीं दे रहा ठंडी हवा? आज ही अपनाएं ये टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)