Alimony को लेकर क्या कहता है कानून, चहल और धनश्री का तलाक हुआ तो कैसे होगा तय
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: अगर चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक होता है. तो चहल फिर धनश्री को कितनी एलिमनी देंगे. क्या हैं इसे लेकर कानून चलिए बताते हैं.
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: तलाक के केसों में अगर देखा जाए तो भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे कम तलाक होते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो सोशल मीडिया पर चारों तरफ तलाक की हीं खबरें नजर आ रही है. और अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का, हालांकि आपको यह बता दें कि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही इस फैसले पर पहुंच सकते हैं. क्योंकि अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक होता है. तो उन्हें धनश्री वर्मा को एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देना होगा. कितनी एलिमनी देगी पडे़गी चहल को, क्या है इसे लेकर कानून चलिए बताते हैं.
चहल का तलाक हुआ तो धनश्री को कितनी एलिमनी मिलेगी?
भारतीय क्रिकेट टीम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने तलाक को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं कही है. लेकिन अगर दोनों अलग होते हैं युजवेंद्र चहल धनश्री से तलाक लेते हैं. तो ऐसे में उन्हें धनश्री को एलिमनी देनी होगी. हालांकि अगर धनश्री मना करें तो चहल को एलिमनी नहीं देनी होगी.
जैसा कि समांथा और नागा चैतन्य के तलाक केस में हुआ था. आपको बता दें तलाक के केस में पति अपनी पत्नी को कितनी एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देगा. यह कोर्ट निर्धारित करता है. कोर्ट इसके लिए कई पहलुओं को देखता है. जैसे कि पति की आमदनी कितनी है, पत्नी के खर्चे क्या है. ऐसे ही और तथ्यों के आधार पर एलिमनी की रकम तय की जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या अपने आधार कार्ड में बार-बार फोटो बदल सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
इतनी है चहल की नेटवर्थ
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे हो. लेकिन बावजूद इसके चहल की मार्केट वैल्यू कम नहीं हुई है. हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड रुपए में खरीदा है. युजवेंद्र चहल की कुल प्रॉपर्टी की बात की जाए तो वह 45 करोड़ के आसपास है.
यह भी पढ़ें: 1.63 लाख लाडली बहनों को लगेगा तगड़ा झटका, MP सरकार ने ले लिया है यह बड़ा फैसला
धनश्री वर्मा के पास भी करोड़ों की संपत्ति
युजवेंद्र चहल जहां करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. तो धनश्री वर्मा भी पीछे नहीं है. वह भी काफी पैसे कमाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्क 23 से 25 करोड़ के बीच में है. अब देखना होगा अगर इन दोनों का तलाक होता है. तो धनश्री वर्मा एलिमनी की डिमांड करती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: क्या है मध्य प्रदेश सरकार की पार्थ योजना, जानें किन युवाओं को मिलेगा इसका लाभ