वाराणसी में पिछले काफी वक्त से बन रहा था पुल, अब हुआ दर्दनाक हादसा
By : ABP News Bureau | Updated at : 15 May 2018 10:18 PM (IST)
1/5
वाराणसी: वाराणसी कैंट स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से करीब 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. खबर के मुताबिक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियां भी इस पुल के नीचे दब गईं. पुल के गिरते ही चीख-पुकार मच गई. आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
2/5
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नीलकंठ तिवारी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताई है.
3/5
पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस हादसे के काफी देर बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया. मौके पर मौजूद एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मलबे में कुछ मजदूरों के भी फंसे होने की आशंका है.
4/5
मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. घटना वाली जगह तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि काफी समय से पुल का काम चल रहा था.
5/5
बता दें कि जहां ये हादसा हुआ है वो शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है. पुल के पास ही कॉलेज और अस्पताल भी है. हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है पर कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.