रायबरेली: अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रही कांग्रेस, जानिए 5 बड़ी बातें
योगी आदित्यनाथ ने कहा,रायबरेली में 74 हजार किसानों के कर्ज माफ किए गए, एम्स और रेल कारखाना बनाने में मोदी सरकार ने मदद की है. इस देश में मोदी जी के पीएम बनने के बाद गरीबों को आवास, शौचालय, सिलेंडर और बैंक खाते मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के बड़े नेता और एमएलसी दिनेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. अमित शाह ने कहा, दिनेश जी ने जो रास्ता चुना है वह सत्य का रास्ता है. मैं रायबरेली की जनता से कहूंगा कि उनका साथ दे. इससे पहले दिनेश सिंह ने सोनिया गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, मैं हाउ आर यू डानेश नहीं, अमित शाह जी के मुंह से बेटा दिनेश कैसे हो सुनना चाहता हूं.
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा,पिछले साल यूपी में बीजेपी ने सरकार बनाई. योगी जी के सीएम बनने के बाद प्रदेश से गुंडों का पलायन हो चुका है. योगी सरकार ने फसलों का सही दाम किसानों के खाते में भेज दिया है और गन्ना किसानों को उनका बकाया दिलाया है.
कांग्रेस के सियासी गढ़ रायबरेली में रैली करके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि 2019 में अमेठी और रायबरेली को परिवारवाद से मुक्त कराना है.
अमित शाह जैसे ही मंच पर आए अचानक चारों ओर धुआं फैल गया. मंच के पास शॉर्ट सर्किट होने के कारण बिजली के तारों में आग लग गई थी जिसे धुआं फैल गया. ठीक वक्त पर इस आग और धुएं पर काबू पा लिया गया और कोई अनिष्ट नहीं हुआ. अमित शाह ने कहा,अभी धुआं उठा तो मीडिया वाले लाइव दिखा रहे थे लेकिन जब कुछ अच्छा होने वाला होता है तो कुछ व्यवधान जरूर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -